Jambh Sar Media Desk, New Delhi: अगस्त महीने की 19 तारिख को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा. इससे पहले ही सरकार ने महिलाओं को बड़ी गुड न्यूज़ दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकार ने अगस्त महीने में LPG गैस सिलेंडर की रेट में बम्पर कटौती की है. किन महिलाओं को मिलेगा सस्ता सिलेंडर इस खबर में देंगे आपको पूरी जानकारी..
MP की मोहन यादव सरकार ने पहले ही महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी. लेकिन अब देशभर की महिलाओं को महज 450 रूपए में गैस सिलेंडर उज्ज्वला योजना के तहत मिल जाएगा.
जानकारी के लिए बता दे कि मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने भी लाडली बहनों के लिए सिलेंडर के दाम घटाकर 450 रुपए कर दिये हैं. इसकेअलावा मध्यप्रदेश की सरकार ने लाडली बहना योजना की धनराशि में भी इजाफा कर दिया है. अब इस योजना के तहत 1250 के स्थान पर 1500 रुपए लाडली बहनों को मिलेंगे.
जाने इस योजना के बारें
महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए और वातावरण को धुंए से मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की शुरुआत की गई थी। आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों में लकड़ी और गोबर के उपलों का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता था, जिससे महिलाओं के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ता था।
इस समस्या के समाधान के लिए उज्जवला योजना लाई गई, जिसके तहत देश में लगभग 75 लाख से ज्यादा महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब वे गैस पर खाना बना रही हैं।
शुरुआत में सरकार ने विज्ञापनों, नुक्कड़ नाटकों और पोस्टर्स के माध्यम से इस योजना का प्रचार किया था। त्योहारों के मौके पर उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर भी दिए जाते हैं।
अब महज 450 रूपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री मोहन यादव के अनुसार, अब राज्य में लाडली बहना योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपए के अलावा सब्सिडी पर गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जाएगा। लाडली बहनों को सिर्फ 450 रुपए में ही सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले लाभ भी जारी रहेंगे।