घर में जन्मी है बेटी तो सरकार देगी 1 लाख रूपए, ऐसे उठाएं योजना का फायदा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambh Sar Media, New Delhi: केंद्र व राज्य सरकार समय समय पर बहुत सारी योजनाएं लाती रहती है जिस वजह से आम आदमी की जिंदगी काफी आसान हो जाती है. ऐसी ही एक जन हितेषी योजना लाडो प्रोत्साहन योजना है. इस योजना के तहत घर में बेटी को 1 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. आज हम आपको इस योजना की पूरी डिटेल में जानकारी देने वाले है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राजस्थान राज्य में हाल ही में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी है. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बेटियों को प्रोत्साहित व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लाडो प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है.

इस योजना के तहत प्रदेश की जरुरतमंद बेटियों को 1 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह सहायता सीधे बेटियों के खाते में क्रेडिट की जाएगी जिससे प्रदेश की लाखों बेटियों को सीधे तौर पर इस योजना का लाभ मिल सकेगा.

जानिए इस योजना के बारें में

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ प्रदेश की गरीब बच्चियों को मिलेगा। इस योजना के पीछे का उद्देश्य गरीब बेटियों को आत्मनिर्भर और शिक्षित बनाना है। योजना के अंतर्गत, जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक की लड़कियों को किस्तों के रूप में कुल ₹100,000 की राशि दी जाती है। इसके अलावा, इस योजना का एक और उद्देश्य लिंगानुपात को संतुलित करना है.

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को कुछ पात्रताएं पूरी करनी होंगी। इसके बाद संबंधित अधिकारी दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे. तमाम कागजी कार्यवाही के  बाद आवेदक को योजना में शामिल कर लिया जाएगा।

मिलेगी 1 लाख की आर्थिक सहायता
बच्ची के जन्म के साथ ही यह योजना शुरू हो जाएगी। जैसे ही लड़की की उम्र 21 साल होगी, तो उसके खाते में डीबीटी माध्यम से पूरी राशि क्रेडिट कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार पहली किस्त के रूप में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे। फिर दूसरी किस्त भी 2500 रुपये की होगी। तीसरी किस्त 4000 रुपये की होगी, जो पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी।

चौथी किस्त 5000 रुपये की होगी, जो छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी। पांचवी किस्त 11000 रुपये की होगी, जो दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी। छठी किस्त 25000 रुपये की होगी, जो 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाएगी। अंतिम किस्त, जिसकी धनराशि 50000 रुपये होगी, 21 साल की उम्र में क्रेडिट की जाएगी।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts