Jambhsar Media Desk, New Delhi : अब इस तरीके से कटेगा Toll Tax GNSS तकनीक जानिए नितिन गडकरी ने क्या कहाँ सफर के दौरान हाईवे पर टोल प्लाजा पर हमेशा गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहती हैं. इस जाम की वजह से यात्रियों को कुछ समय तक इंतजार करना पड़ता है.
हालांकि, फास्टैग के आने से टोल प्लाजा पर लगने वाले औसत वक्त में कमी आई है। लेकिन आने वाले समय में टोल पर रुकने की झंझट ही खत्म हो जाएगी, क्योंकि सरकार जल्द ही टोल प्लाजा पर एक खास तकनीक लागू करने जा रही है. इससे टोल प्लाजा पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात नहीं बनेंगे।
इस पर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जल्द ही देश में पर आधारित गेट मुक्त प्लाजा बनाए जाएंगे , इससे लोगों को प्लाजा पर कुछ वक्त के लिए भी नहीं रुकना पड़ेगा. इस पर योजना काम करने के लिए सरकार ने एक कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है।
राज्यसभा में शुक्रवार को सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश के टोल प्लाजा पर लगने वाले औसत वक्त में कमी आई है. यह वेटिंग टाइम औसत 734 सेकेंड था जो अब घटकर केवल 47 सेकंड रह गया है. उन्होंने यह भी बताया कि नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।
FASTAG लगने के बाद से टोल प्लाजा पर रुकने के औसत वक्त में कमी आई है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किए गए सर्वे में पता चला है कि FASTAG लागू होने से पहले आमतौर पर गाड़ियों को 734 सेकंड का वक्त लगता था जो अब घटकर केवल 47 सेकंड रह गया है।