Jambhsar Media, New Delhi : होला का त्योहार नजदीक है, जिससे लोग अब अपने-अपने घर छुट्टियां मनाने जा रही हैं। वैसे भी खरीदारी के हिसाब से यह मुहूर्त इतना शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन फिर भी लोग खरीदारी करते हैं। अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो फिर भैया बिल्कुल भी देर नहीं करें।
देश के सर्राफा बाजारों में इन दिनों सोना-चांदी के रेट में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है, जिसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। सर्राफा बाजारों में सोना इन दिनों सातवें आसमान से काफी सस्ते में बिक रहा है।
आपने सोना खरीदने में देरी की तो फिर चूक जाएंगे, जो किसी सुनहरे ऑफर से कम नहीं है। मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 63820 रुपये, जबकि 22 कैरेट का प्राइस 58500 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया जा रहा है। इसलिए जरूरी है कि आप सोना खरीदने में तनिक भी समय खराब ना करें।
देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट वाला गोल्ड 63970 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 58650 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। राष्ट्रीय आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट वाला सोना 63820 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 58500 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है।
इसके अलावा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरट, 22 कैरेट का रेट क्रमश: 66980, 61400 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 24 कैरेट का भाव 62820 रुपये और 22 कैरेट का प्राइस 58500 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 24 कैरेट का प्राइस 63820 रुपये, 22 कैरेट का रेट 58500 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है। कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर में 24 कैरेट का प्राइस 63820 रुपये और 22 कैरेट का रेट 58500 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।
होली के बाद आपके घर परिवार में किसी शख्स की शादी होने जा रही है तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें। सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी का भाव 73900 रुपये दर्ज किया जा रहा है, जिसे आप खरीदकर घर ला सकते हैं। आपने चांदी की खरीदारी में भी समय गंवाया तो फिर चिंता करनी होगी।