Jambhsar Media Desk, New Delhi : सोना चांदी के कीमतों में आज तगड़ा उछाल आया है। जिसके बाद सोना काफी महंगा हो गया है। अगर आप शादी के लिए सोना खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको तगड़ा झटका लगा है। तो चलिए जानते हैं आपके शहर के ताजा रेट-
शादी के सीजन का दौर जारी है। इस बीच सोने के कीमतों (Gold rate) में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। यूपी के वाराणसी में गुरुवार (7 मार्च) को सोने की कीमत में फिर तेजी आई। 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 250 रुपये का उछाल आया।
इसके बाद सोना 60,000 रुपये के करीब पहुंच गया है। वहीं, बात चांदी (Silver rate) की करें तो गुरुवार को उसकी कीमत में कमी आई है। चांदी 200 रुपये प्रति किलो टूटा है। बताते चलें कि सोने चांदी की कीमत हर दिन टैक्स,उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।
वाराणसी के सर्राफा बाजार (Bullion market of Varanasi) में 7 मार्च को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 250 रुपये उछाल के बाद 59,850 रुपये हो गया। इसके पहले 6 मार्च को इसकी कीमत 59,600 रुपये थी। वहीं, 5 मार्च को इसका भाव 58900 रुपये था। 4 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी। वहीं, 3 मार्च को इसका भाव 58,050 रुपये था।
यहां जानिये सोने के ताजा भाव –
22 कैरेट के अलावा बात अगर 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 280 रुपये उछलकर 65,260 रुपये हो गई। वहीं 6 मार्च को इसका भाव 64,980 रुपये था। वाराणसी के सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया कि मार्च महीने में सोने की कीमत नया रिकॉर्ड बना रही है। उम्मीद है आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है।
जानें कितने रुपये सस्ती हुई चांदी-
सोने से इतर बात चांदी की करें तो इसकी कीमत में गुरुवार को 200 रुपये की कमी आई है, जिसके बाद बाजार में चांदी का भाव 74,700 रुपये हो गया। वहीं, 6 मार्च को इसकी कीमत 74,500 रुपये थी। इसके पहले 5 मार्च को इसका भाव 73,600 रुपये था। 4 मार्च को भी इसकी यही कीमत थी। इसके पहले 3 मार्च को इसका भाव 75,000 रुपये था।