SBI से ज्यादा ये बैंक दे रही हैं FD पर ब्याज, इस तरह करे निवेश

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : अगर आप भी सेंविंग कर अपनें पैसे को दोगुना करना चाह रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़ें। यदि आपको ये कंफ्यूजन है कि कौन से सरकारी बैंक में पैसा लगाया जाए जिससे कि आपको ज्यादा लाभ मिलें तो आज हम आपकी ये कंफ्यूजन दूर करने वाले है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा, कहां पैसा निवेश करने पर मिलेगा ज्यादा ब्याज, आइए जान लेते है विस्तार से….

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

अपने पैसे को निवेश करने के लिए लोगों को सबसे सेफ जगह बैंक ही लगता है। बैंक में अपना पैसा निवेश कर आप Fixed Deposits के जरिए अपनी आय को बढ़ा सकते है। बता दें कि कई सरकारी बैंक (government bank) ग्राहकों को डिपॉजिट पर अच्छा रिटर्न (Good returns on deposits) दे रहे हैं, लेकिन अगर आपको ये कंफ्यूजन है कि कौन से सरकारी बैंक में पैसा लगाया जाए तो आज हम आपकी ये टेंशन दूर कर देंगे. इस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों को ग्रीन फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा दे रहे हैं. कहीं भी निवेश करने से पहले से आप लेटेस्ट ब्याज दरें (Latest interest rates) चेक कर लें….

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रीन डिपॉजिट स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज (Higher interest for senior citizens in Green Deposit Scheme) का फायदा मिल रहा है. सीनियर सिटीजन्स को 1111 दिन और 1777 दिन की अवधि वाले डिपॉजिट पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. वहीं, 2222 दिन की अवधि वाले डिपॉजिट पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. सामान्य नागरिकों को 1111  दिन और 1777  दिन की एफडी पर 6.65 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. वहीं, 2222  दिन की अवधि में मैच्योर होने वाली रिटेल डिपॉजिट पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. 

आपको बता दें कि निवासी (Residents), गैर-व्यक्ति (Non-Individuals) और एनआरआई ग्राहक (NRI Customers) सभी इस विशेष जमा योजना में निवेश करने के पात्र हैं. इस योजना का फायदा औप ब्रांच नेटवर्क के जरिए ले सकते हैं. इसके अलावा डिजिटल चैनल जैसे योनो, इंटरनेट बैंकिंग पर अभी यह स्कीम उपलब्ध नहीं है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ये स्कीम ऑनलाइन भी उपलब्ध होगी.

इसके अतिरिक्त बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ग्राहकों को अर्थ ग्रीन टर्म डिपॉजिट (Earth Green Term Deposit) की सुविधा दे रहा है. बैंक की इस स्कीम का उद्देश्य क्व‍ालिफाइंग एंवॉयरमेंटल इनिशिएटिव्स और सेक्टर्स को निधि देने के लिए जमा राशि जुटाना है. बैंक ग्राहकों को 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए यह सुविधा लाया है. बैंक ग्राहकों को एक साल की अवधि पर 6.75%, 18 महीने पर 6.75%, 777 दिन की अवधि पर 7.17%, 1111 दिनों के लिए 6.4%, 1717 दिनों के लिए 6.4% और 2201 दिनों के लिए 6.4% ब्याज दर है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts