Jambhsar Media Desk, New Delhi : हमारे देश के छोटे दुकानदारों और रेहड़ी लगाने वाले लोगों को कम राशि के लोन की आवशकता पड़ती हैं। लेकिन इन लोगों को आसानी से लोन नहीं मिल पाता है। इन लोगो को लोन लेने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
इसी समस्या को हल करने के लिए गूगल ने यह लोन स्कीम पेश की हैं। छोटे दुकानदारों और रेहड़ी लगाने वालों के लिए गूगल बेहतरीन ऑफर लेकर आया हैं। हर महीने मात्र 111 रुपये देकर 15 हजार का शानदार लोन प्राप्त कर सकते हो इस योजना के लिए गूगल पे ने DMI फाइनेंस से साझेदारी की हैं।
Google Pay Instant Loan एक तरह का नैनो-क्रेडिट लोन है। जो आपको कम समय के लिए दिया जाता है। इस प्री-अप्रूव्ड लोन भी बोलें सकते हैं। और आपको बहुत ही आसानी से तुरंत लोन मिल जाता है। इसका पुनर्भुगता भी बहुत आसान है। आप रोजाना मात्र 111 रुपये की क़िस्त से शुरुआत कर सकते हैं। गूगल पे की तरफ से 15 हजार का ये लोन आपको 7 दिन से 12 महीने के लिए मिलता हैं।
गूगल ने इस लोन को सैशे लोन के नाम से पेश किया है। Google Pay Instant Loan के वेरिफिकेशन प्रोसेस भी बहुत ही आसान हैं। गूगल के पास पहले से ही मर्चेंट के रूप में आपकी आय और लोन पुनर्भुगतान क्षमता के बारे में जानकारी होती हैं।
Google India ने Twitter के जरिय से बताया की कारोबारियों के साथ हमारे अनुभव ने हमें ये सिखाया की उन्हें अकसर छोटे लोन और ज्यादा आसान रीपेमेंट आप्शंन की जरूरत रहती है। उनकी इस जरूरत को पूरा करने के लिए गूगल DMI Finance के साथ मिलकर GPay ऐप के जरिए से दुकानदारों को अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और सुविधा देंगे। जिसमें लोन सिर्फ 15,000 रुपये से शुरू होता हैं।
आप इस गूगल पे ऐप के जरिए से ऑनलाइन आवेदन के बाद तुरतं लोन पे सकते हो।
लोन भुगतान के लिए क़िस्त की शुरुआत मात्र 111 रुपये से होती है।
Google Pay Instant Loan बिना किसी गारंटर के मिलता है।
सिर्फ 1% की मासिक ब्याज दर से लोन की शुरुआत होती हैं।
Google Pay Instant Loan के लिए DMI फाइनेंस को अपना लेंडिंग पार्टनर बनाया हैं।इसके ब्याज दर की शुरुआत 1% मासिक ब्याज दर से होती है। गूगल पे के इस लोन पर आपको लोन राशि का 3-4% प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है। और आपको GST भी देनी पड़ती है।
अब आप इस ओपन करें इसके बाद आपको होमस्क्रीन पर Loans के आप्शंन पर क्लिक करें। अब आप ऑफर्स के लिंक पर क्लिक करें। आपको Google Pay का 111 वाले लोन का ऑफर दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक कर होगा। अब आपके सामने एक लोन फॉर्म ओपन होगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह आपका लोन अप्रूवल हो जाएगा।