Jambhsar Media, New Delhi : केंद्र सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए काफी सारी शानदार सरकारी स्कीम्स चलाई जा रही हैं। मोदी सरकार के द्वारा महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए लखपति दीदी स्कीम का जिक्र कई बार किया गया है। 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए फाइनेंशियल मिनिस्टर ने इस स्कीम की चर्चा की थी। इस स्कीम के तहत सरकार आपको 1 से 5 लाख रुपये तक का लाभ दे रही है।
लखपति दीदी स्कीम में आपको बिना किसी ब्याज के लोन दिया जाता है। बहराल इस स्कीम के तहत लाभ देने वालों की संख्या 3 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है।
सरकार की इस स्कीम में महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के योग्य बनाया जाता है, जिससे महिलाओं की आर्थिक में सुधार आ सके। इसके साथ में ही वह अपने आपको उस स्किल के द्वारा आर्थिक रूप से मजबूत बना सके।
लखपति दीदी योजना की शुरुआत सरकार ने 15 अगस्त 2023 को दी ती। सरकार की इस स्कीम के तहत अभीतक करीब 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनकर कामयाबी हासिल कर चुके हैं। 18 साल से 50 साल के द्वारा महिलाएं इस स्कीम में आवेदन कर सकती हैं।
सरकार की इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक और वैलिड मोबाइल नंबर आदि की जरूरत होगी। इसके साथ में लाभ मिलेगा।
लखपति दीदी योजना के जरिए बिजनेस को शुरु करने के लिए ब्याज मुफ्त लोन मिलता है। इसके साथ में कम खर्च में इंश्योरेंस की सुविधा भी प्राप्त हो जाती है। महिलाओं की इनकम को बढ़ाने के लिए ये स्कीम शुरु की गई है।