Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: प्रदेश के स्टेट हाईवे और फ्लाईओवर की मजबूती पर जल्द काम शुरू होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 28 स्टेट हाईवे और 7 रेलवे ओवरब्रिज का काम करवाया जाएगा। तीन नए आरओबी और फ्लाईओवर भी बनेंगे।
प्रदेश के स्टेट हाईवे और फ्लाईओवर की मजबूती पर जल्द काम शुरू होगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 28 स्टेट हाईवे और 7 रेलवे ओवरब्रिज का काम करवाया जाएगा। तीन नए आरओबी और फ्लाईओवर भी बनेंगे। ये बीकानेर और भरतपुर में बनाए जाने प्रस्तावित हैं। इन सब पर करीब 907 करोड़ रुपए की लागत आएगी। ये काम केंद्र के सेंट्रल रोड एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआईएफ) के जरिए करवाया जाएगा। केंद्र सरकार को प्रस्ताव भिजवा दिए गए हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रस्ताव में जयपुर के दो रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) नाड़ी का फाटक, दादी का फाटक की सड़क और उसकी सर्विस लेन को ठीक किया जाएगा। इसके अलावा नागौर स्थित खाटू खुर्द में रतनगढ़-डेगाना लाइन पर बने आरओबी, कोटा में सुकेत पिपलिया आरओबी की सड़कें और उनके आसपास की सड़कों का ठीक करवाया जाएगा।
वहीं, बीकानेर में डूंगरगढ़ स्थित श्रीडूंगरगढ़ यार्ड पर आरओबी, भरतपुर जिले में बिजली घर जंक्शन और हीरादास जंक्शन के फ्लाइओवर का काम करवाया जाएगा। इस काम के लिए करीब 126 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्टेट हाइवे की मजबूती पर करीब 781 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
भरतपुर के अटारी गांव में परिक्रमा मार्ग का विकास करने का निर्णय किया गया है। इस पर करीब ढाई करोड़ की लागत आएगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने भरतपुर दौरे के दौरान इस मार्ग के विकास के निर्देश दिए थे। करीब दो किलोमीटर के सड़क मार्ग के उन्नयन पर एक करोड़ 70 लाख रुपए खर्च होंगे, जबकि यहां एक नाले के ऊपर पुलिया बनाने पर करीब 72 लाख रुपए खर्च होंगे। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी है।