Jambhsar Media Webdesk, New Delhi: IAS टीना डाबी की 33 वर्षीय दोस्त IAS अर्तिका शुक्ला इन दिनों सुर्ख़ियों में है. अर्तिका शुक्ला को अब नवगठित जिले दुदू में जिले के सबसे बड़े पद DM यानि जिला कलेक्टर बनाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, टीना डाबी और IAS अर्तिका शुक्ला ने एक साथ ही यूपीएएसी का एग्जाम दिया था और अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम को क्रैक कर लिया. अब राजस्थान में जिला कलेक्टर की पोस्ट मिलने के बाद इनकी काफी चर्चा हो रही है.
IAS अर्तिका ने अपनी जीत तोड़ मेहनत के दम पर यूपीएससी एग्जाम को पहली बार में ही क्लियर कर लिया। इसके लिए उन्होंने अपने भाई के नोट्स से तैयारी की। यूपीएससी एग्जाम के लिए अर्तिका ने कोई कोचिंग नहीं ली। अपनी खुद की पढ़ाई के दम पर ही उन्होंने कलेक्टर बनने तक का सफर तय किया।
पहले करी थी MBBS की डिग्री
यूपीएससी परीक्षा 2015 में अर्तिका ने अपने पहले ही प्रयास में चौथी रैंक हासिल की। जब अर्तिका ने यूपीएससी एग्जाम पास किया तो उनकी उम्र लगभग 23 साल थी। सिर्फ एक साल की कड़ी मेहनत से ही उन्होंने यूपीएससी पास कर लिया। आईएएस बनने से पहले अर्तिका एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल कर चुकी है। इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का निश्चय किया।
अर्तिका शुक्ला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता बृजेश शुक्ला पेशे से डॉक्टर हैं और मां लीना शुक्ला गृहणी हैं। अर्तिका के दो बड़े भाई गौरव शुक्ला और उत्कर्ष शुक्ला है।
दोनों भाइयों ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है। बड़े भाई गौरव ने साल 2012 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। वहीं उत्कर्ष भी यूपीएससी पास करने के बाद आईआरटीएस अफसर हैं।
IAS अर्तिका शुक्ला और IAS जसवीर सिंह 2017 में शादी के बंधन में बंधे। दोनों ट्रेनिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद दोनों ने शादी रचा ली। टीना डाबी की लव स्टोरी भी काफी कुछ टीना डाबी से मिलती जुलती ही है।
अर्तिका राजस्थान की बहुचर्चित आईएएस टीना डाबी की दोस्त है। दोनों ने साल 2015 में एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली। साल 2015 में टीना डाबी ने ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की। वहीं अर्तिका शुक्ला देशभर में चौथे स्थान पर रहीं। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार दोनों की आईएएस की ट्रेनिंगग भी एकसाथ ही हुई है।