RBI Update: इस बैंक में है खाता तो हो जाए सावधान, तुरंत चेक करवा ले अपना बैंक अकाउंट

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नॅशनल बैंक में है तो आपके लिए एक बड़ी खबर है. इसको लेकर खुद बैंक ने एक प्रेस रिलीज सार्वजनिक किया है. आइए जानते है पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहको को आगे क्या सावधानिया रखनी है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

PNB ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर हैं। आपको बतादें जिन ग्राहकों ने अभी तक ईकेवाईसी वाला प्रोसेस पूरा नहीं किया है वह सभी लोग जल्द ही इसे पूरा कर सकते हैं। PNB की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है.

जिसमें कहा गया है कि RBI के नियमों के मुताबिक जिन ग्राहकों की EKYC पूरी नहीं हुई है उन सभी लोगों को रजिस्टर्ड एड्रेस पर 2 नोटिस और मोबाइव नंबर पर मैसेज सेंड किया जा चुका है।

किन दस्तावेजों की होगी जरुरत

बता दें पीएनबी ग्राहकों को KYC कराने के लिए पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, नई फोटो, पैन कार्ड, इनकम सर्टिफिकेट, मोबाइल नंबर आदि देना होगा। KYC के प्रोसेस को ग्राहक पास की साखा में जाकर पूरा करा सकते हैं।

ध्यान रखें कि अपने पास की शाखा के अलावा कहीं भी न दें। इसके साथ में किसी भी KYC लिंक को खोलने से पहले उसकी जांच जरुर कर लें।

KYC को कैसे ऑनलाइन करें चेक

इसकेलिए सबसे पहले PNB की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें।

इसके बाद पर्सनल सेटिंग के भीतर जाकर अपना KYC स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

यहीं पर आपको पता लग जाएगा कि KYC करवानी है या फिर नहीं। इसके अलावा शाखा में जाकर अपनी KYC करा सकते हैं।

मोबाइल से कैसे करें E-KYC

वहीं कोई भी शख्स की PNB One App की मदद से KYC करवा सकता है। इसमें आपको सभी जरुरी जानकारी को देना होगा। इसके साथ में OTP बेस्ड अथॉन्टिकेशन अपडेट करना होगा।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts