Toll Plaza Rules: टोल प्लाजा का ये 10 सेकेंड वाला जान लिया नियम तो नहीं देना होगा टैक्स, अधिकतर है अनजान

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Toll Plaza 10 Second Rule: भारत में अधिकतर लोगों को रोड ट्रिप्स के दौरान नियमों की जानकारी के अभाव में पैसे और समय दोनों की बर्बादी करनी पड़ती है. यदि नियमों की जानकारी हो तो पैसे और वक्त दोनों की बचत हो जाती है. Fastag से जुड़े ऐसे कई नियम है जो जनता की जेब पर पड़ने वाले बोझ को कम कर सकते है. आज हम ऐसे ही एक नियम की विस्तृत जानकारी देने वाले है जिसके तहत 10 सेकण्ड के बाद आपको टोल टैक्स पर टोल नहीं देना पडेगा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

जानिए क्या है 10 सेकेंड वाला नियम

हाल ही में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल बूथ पर वेटिंग टाइम को लेकर एक जरूरी दिशा निर्देश जारी किया था। नियम के मुताबिक, अगर कोई कार 10 सेकेंड से अधिक तक टोल बूथ की कतार में फंसी रहती है, तो उसे टोल टैक्स का भुगतान किए बिना जाने दिया जाना चाहिए।

10 सेकेंड के वेटिंग टाइम के साथ-साथ, एक और जरूरी दिशा-निर्देश है, जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए और वो 100 मीटर वेटिंग लाइन नियम। NHAI के अनुसार, किसी भी टोल प्लाजा पर वेटिंग लाइन 100 मीटर से ज्यादा नहीं रहनी चाहिए। अगर ऐसा कुछ होता है, तो कतार में खड़े वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूला जा सकता। 100 मीटर की वेटिंग लाइन मीटर की पहचान के लिए, हर टोल लेन में एक पीली लाइन मार्क की होती है। जिसे देखकर आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

अवहेलना पर इस तरह कर सकते है शिकायत

अगर आप खुद को ऐसी स्थिति में पाते हैं, जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा, तो आप कार्रवाई कर सकते हैं, आपको कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। अगर टोल कर्मचारी आपके साथ सही व्यवाहर नहीं करते या इन नियमों को तोड़ने के बाबजूद आपको जाने नहीं दे रहे, तो आप टोल फ्री नंबर 1033 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath बाड़मेर से युवा पत्रकार है. वे जम्भसार मीडिया पोर्टल पर न्यूज़ एडिटर की पोस्ट पर काम करते है.

Leave a Comment

Trending Posts