IMD Rajasthan Weather Update: कोहरे के आगोश में राजस्थान, आज और कल होगी बरसात- मौसम विभाग

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Rajasthan Barish Alert: राजस्थान में शुक्रवार 10 जनवरी को एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने पुरे प्रदेश को कोहरे की आगोश में ले लिया है. इसका असर शनिवार सुबह से लगातार जारी है. मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने 13 जनवरी तक इस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव रहने का अनुमान जताया है. जिस तरह का मौसम शुक्रवार को था वैसा ही वैसा मौसम ही रविवार और सोमवार तक बरक़रार रहेगा. राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में आज भी कोहरा छाया हुआ है. राजधानी जयपुर में शनिवार अलसुबह से शाम तक बूंदाबांदी का दौर जारी रहा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

आज 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट, 5 जिलों में शीतलहर का अनुमान

राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम केंद्र जयपुर (IMD Jaipur) ने रविवार, 12 जनवरी को प्रदेश के 15 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर और नागौर शामिल हैं. साथ ही, 5 जिलों में शीतलहर का अलर्ट भी जारी हुआ है, यानी दिनभर ठंडी हवाएं चलेंगी. इनमें अलवर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं.

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसकी वजह से जयपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के कई इलाकों में घना कोहरा छा सकता है और कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

क्रमांकशहर का नामन्यूनतम तापमान (°C)
1माउंट आबू3.4
2फतेहपुर6.8
3वनस्थली6.9
4पिलानी7.0
5अलवर8.0
6जयपुर8.4
7चूरू8.4
8गंगानगर8.6
9अंता बारां8.8
10संगरिया8.9
11चित्तौड़गढ़9.6
12दौसा9.8
13लूणकरणसर9.9
14धौलपुर10.0
15करौली10.2
16भीलवाड़ा10.4
17सिरोही10.6
18सीकर11.0
19डूंगरपुर11.0
20जैसलमेर11.1
21अजमेर11.2
22डबोक11.4
23बीकानेर11.6
24नागौर11.8
25जालोर11.8
26प्रतापगढ़12.4
27फलोदी12.6
28बाड़मेर13.4
29जोधपुर13.6
यह तालिका राजस्थान के प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान दिखाती है, जिसमें माउंट आबू सबसे ठंडा है और जोधपुर सबसे गर्म।

कई शहरों में बारिश और ओले गिरे- Rajasthan Weather News

शनिवार को राजधानी जयपुर और नागौर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही. बीकानेर, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कई शहरों में भी बूंदाबांदी हुई. जोधपुर, नागौर और फलोदी में ओले गिरने की भी खबरें आईं. ठंड का असर इतना बढ़ गया कि शनिवार को अधिकतम तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई.

आज, रविवार को भी तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर शनिवार को सबसे ठंडे शहर रहे, जहां का अधिकतम तापमान क्रमशः 10.4 और 10.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath Dhaka Bishnoi

Bhagirath बाड़मेर से युवा पत्रकार है. वे जम्भसार मीडिया पोर्टल पर न्यूज़ एडिटर की पोस्ट पर काम करते है.

Leave a Comment

Trending Posts