इस तरीके से 2 मिनट में पता लगा सकते हो कौन हैं जमीन का असली मालिक, निकल सकते हैं पुराने से पुराना रिकॉर्ड  

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : कोई भी जमीन खरीदने से पहले हमारे दिमाग में सबसे पहले यह बात आती है कि कहीं ये जमीन फर्जी तो नहीं है या बेचने वाला किसी तरह की कोई गड़बड़ तो नहीं कर रहा, क्योंकि आजकल जमीन खरीदने-बेचने के नाम पर बहुत धोखाधड़ी हो रही है.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

ऐसे में जब किसी अन्य शहर में रहकर हम कहीं और प्लॉट खरीदते हैं तो चिंता और बढ़ जाती है. हालांकि, आपकी इस परेशानी का बेहद आसान हल है. आप उस जमीन के बारे में आसानी से पता कर सकते हैं. इसके लिए ना तो आपको किसी पहचान की जरूरत है और न ही यहां-वहां चक्कर काटने की.

पहले आपको जमीन खरीदने के लिए जमीन के मालिक की जानकारी के लिए पटवारी से पूछताछ करनी होती थी. लेकिन अब राजस्व विभाग ने डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे फायदा यह हुआ है कि लोगों को अब जमीन के मालिक का पता करने के लिए पटवारी के पास जाने की जरुरत नहीं है. इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आप भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि का रिकॉर्ड जांच सकते हैं.

ज़मीन से संबंधित कोई भी जानकारी हम राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. पहले इस प्रक्रिया के लिए आपको राजस्व विभाग के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन अब आप घर बैठे कुछ ही मिनटों में ये जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जमीन की जानकारी में आप भू नक्शा, भूलेख, खाता खतौनी नकल आदि का रिकॉर्ड जांच सकते हैं.

सबसे पहले आपको राज्य के राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
अब आप अपने जनपद का नाम चुनें.
इसके बाद तहसील का नाम चुनना होगा.
अब गांव का नाम चुनें जहां की जमीन के बारे में आप जानना चाहते हैं.
जमीन की जानकारी संबंधित विकल्पों में से ‘खातेदार के नाम के द्वारा खोजें’ विकल्प को चुनें.
अब जमीन के मालिक के नाम का पहला अक्षर चुनें और सर्च बटन पर क्लिक करें.
दी गई लिस्ट में से जमीन के मालिक का नाम चुनें.
अब Captcha Code Verify करें.
वैरिफाई होते ही स्क्रीन पर खाते का विवरण खुल जाएगा.
इसमें आप खसरा नंबर के साथ उस खातेदार के नाम कितनी ज़मीन है, ये सारा विवरण देख सकते हैं.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts