Jambhsar Media Digital Desk : इन दिनों पिंक टैक्स चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच कई लोगों का ये सवाल रहता है कि पिंक टैक्स किन चीजों पर लगता है। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बता दें कि आखिर पिंक टैक्स किन चीजों पर लगता है और कैसे पिंक टैक्स लगने के बाद उस प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति पिंक टैक्स के बारे में बताता हुआ दिख रहा है. वह बताता है कि कैसे पिंक टैक्स लगने के बाद उस प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है, औरतों को पिंक टैक्स के चलते फेयर प्राइज से अधिक रकम अदा करनी पड़ती है.
इस वीडियो को अब फार्मा कंपनी की चेयरमैन किरण मजूमदार शॉ ने शेयर किया है. अब उसपर लोगों का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया है. आइए समझने की कोशिश करते हैं कि ये पिंक टैक्स क्या है और सरकार इसे क्यों लगाती है?
फार्मा कंपनी की चेयरमैन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में व्यक्ति कहता है कि एक ही तरह के रेजर पर पुरुष 70 रुपए तो महिलाएं 80 रुपए का भुगतान करती हैं. यही हाल डियॉडरेंट का है, जिसके लिए पुरुष 105 रुपए तो महिलाएं 115 रुपए पे करती हैं. वीडियो में मौजूद व्यक्ति का नाम संजय अरोड़ा है. अभी तक उस वीडियो को लाखों में लोग देख चुके हैं और कमेंट की संख्या भी हजार पार कर चुकी है.
ये पिंक टैक्स देश भर में जेंडर के हिसाब से टैक्स के रूप में वसूला जाता है. खासकर तब जब कोई प्रोडक्ट्स महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया हो. इसके साथ ही कंपनी परफ्यूम, पेन, बैग और कपड़े इन सबके लिए भी महिलाओं से ज्यादा वसूलती है. भारत में महिलाओं को प्रोडक्ट्स की कीमत से ज्यादा ये पिंक टैक्स चुकाना होता है.
एग्जांपल के तौर पर देखा जाए, तो कई जगहों पर जैसे कि सैलून में महिलाओं से आदमियों की तुलना में ज्यादा वसूला जाता है. वहीं महिलाओं के पर्सनल केयर जैसे कि बॉडी वॉश, साबुन, क्रीम आदमियों की तुलना में महंगे होते हैं. वहीं महिलाओं को बाल कटवाने के लिए पुरुषों की तुलना में ज्यादा रुपए खर्च करने पड़ते हैं.