Jambhsar Media Desk, New Delhi: राजस्थान को होली के पर्व पर रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. अब होली के पर्व पर यात्रा करने वाले यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा. रेलवे ने पांच ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं।
ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार के चलते रेलवे ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-दादर-बीकानेर ट्रेन में 31 मार्च तक थर्ड एसी और स्लीपर श्रेणी का 1-1 कोच अतिरिक्त जोड़ा है।
इसी प्रकार जोधपुर-इंदौर-जोधपुर ट्रेन में 3 अप्रेल तक स्लीपर श्रेणी के दो कोच, इंदौर -भगत की कोठी-इंदौर ट्रेन, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन में 2 अप्रेल तक स्लीपर श्रेणी के 2-2 कोच व दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में 1 अप्रेल तक स्लीपर श्रेणी के 2 कोच अतिरिक्त जोड़े हैं।
रेलवे की इस पहल से इस समस्या से कुछ निजात मिल सकेगा।
तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा
उदयपुर रेलवे प्रशासन तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसको लेकर तीन ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है। ये ट्रेनें कटरा, बांद्रा और कटीहार के लिए दो-दो फेरे करेंगी।
वर्तमान में इन ट्रेनों का नाम फेस्टिवल स्पेशल दिया है, लेकिन उचित यात्रीभार मिलने पर इनके फेरों को बढ़ाया भी जा सकता है।