Jambhsar Media Digital Desk : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि सरकार ने पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि समेत छोटी बचत स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इन पर पिछली तिमाही जितना ही ब्याज मिलेगा। अप्रैल-जून तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि पर ब्याज की दर 8.2 प्रतिशत रहेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ समेत छोटी बचत स्कीमों को लेकर नया अपडेट है। सरकार ने एक अप्रैल, 2024 से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत स्कीमों की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इसका मतलब यह हुआ कि सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) पर पहले की ही तरह 7.1 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। इसी तरह सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत जमा पर 8.2 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं, तीन साल के पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दर 7.1 फीसदी रहेगी।
गुरुवार को वित्त मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक, ‘वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए विभिन्न लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2024) के समान होंगी।’
पीपीएफ और डाकघर बचत जमा पर भी ब्याज दरें 7.1 फीसदी और चार फीसदी पर बरकरार रखी गई हैं। पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) भारत सरकार की ओर से शुरू की गई लोकप्रिय दीर्घकालिक निवेश योजना है। इसका मकसद लोगों को सेवानिवृत्ति के लिए बचत करने में मदद करना है। किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 7.5 फीसदी होगी। यह निवेश 115 महीनों में परिपक्व होगा।
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) पर ब्याज दर एक अप्रैल से 30 जून, 2024 की अवधि के लिए 7.7 फीसदी होगी। मंथली इनकम स्कीम के लिए ब्याज दर चालू तिमाही की तरह 7.4 फीसदी होगी। सरकार हर तिमाही में मुख्य रूप से डाकघरों में संचालित छोटी बचत योजनाओं पर देय ब्याज दरों को अधिसूचित करती है।
तमाम छोटी बचत स्कीमों में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) पर सबसे ज्यादा 8.2 फीसदी ब्याज मिलेगा। यह भारत सरकार की छोटी बचत स्कीम है। इसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गई थी। इसका उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए धन जमा करने में माता-पिता की मदद करना है।