iPhone Prices In Dubai: दुबई में इतना सस्ता मिलता है आईफोन 15, डिस्काउंट से पूरी ट्रिप का निकल जाएगा खर्चा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: मोबाइल ब्रांड एप्पल के दीवानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप दुबई से आईफोन 15 लेकर आना चाहते है तो आज हम आपको पूरी जानकारी देंगे. हम आपको बताएंगे कि iPhone 15 दुबई में कितना सस्ता मिल जाता है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

Apple ने नये iPhone 15 में जो नये फीचर्स इस बार दिये हैं, उनसे आईफोन लवर्स काफी खुश हैं. नये आईफोन में पुराने मॉडल की तरह 12 मेगापिक्सल का कैमरा नहीं, बल्कि 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं, नयी आईफोन 15 सीरीज में कंपनी ने पहली बार टाइप-सी पोर्ट दिया है. ये सब फीचर्स मिलकर नये आईफोन को पहले से खास बनाते हैं.

ऐपल आईफोन 15 सीरीज इंडिया समेत पूरी दुनिया में लॉन्च हो गई है. यह आईफोन की न केवल सबसे नयी, बल्कि सबसे महंगी सीरीज भी है. अगर आप इस सीरीज का कोई फोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो बजट तैयार कर लें. आईफोन 15 सीरीज का सबसे महंगा मॉडल 1.50 लाख रुपये से भी महंगा है. वहीं, ऐपल का सबसे सस्ता आईफोन- iPhone SE है.

एक समय था, जब आईफोन भारतीय बाजार में देरी से उतारा जाता था. तब लॉन्च के शुरुआती दिनों में भारत के कई रईस आईफोन हासिल करने के लिए प्रीमियम देने के लिए तैयार रहते थे.

इस क्रेज को देखते हुए दुबई से आईफोन खरीदकर भारतीय बाजार में बेचना एक बिजनेस भी होता था. यह पैटर्न अब बदला जरूर है, लेकिन कीमतों में भारी अंतर की वजह से रुका नहीं है.

भारत और दुबई के बीच iPhone की कीमतों में इतना अंतर है कि इसमें दुबई आने-जाने का खर्च भी समा जाए. अगर इसी हफ्ते दुबई जाने और आने का ट्रिप प्लान कर लें, तो मेक माय ट्रिप पर 23 हजार रुपये में एयर टिकट मिलेगा.

दुबई में एक रात रुकने के लिए किसी होटल का इंतजाम 10 हजार रुपये में हो जाए, तो iPhone 15 Pro Max का शुरुआती मॉडल दुबई से खरीदकर लाने का खर्च 1 लाख 48 हजार रुपये बैठेगा.

वहीं, भारत में यह 1 लाख 60 हजार रुपये में आयेगा. यहां ध्यान देनेवाली बात यह है कि दुबई में इस कीमत पर iPhone आपको तभी मिल पाएगा, जब आप वहां जाकर रुपये को US डॉलर में बदलवा लें और फिर उससे वहां आईफोन खरीदें. साथ ही यह भी बता दें कि आईफोन खरीदने के लिए दुबई तक का सफर करना तभी समझदारी माना जाएगा, जब आप iPhone 15 Pro या iPhone 15 Pro Max खरीदेंगे.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts