Jambhsar Media Desk, New Delhi : Jan dhan Account प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता एकमात्र ऐसा खाता है जिसमें बिना पैसे यह खाता चालू रहेगा और आप इसमें 5 लाख तक का ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं यह खाता कभी बंद नहीं होता है भले ही इसमें पैसा नहीं हो इस खाते में ग्राहकों को दुर्घटना बीमा और एक जनरल बीमा मिलता है।
Jan dhan Account
सरकार की जन धन योजना किसानों के लिए एक लाभदायक योजना है इस योजना की शुरुआत 2014 में हुई जिससे गरीब व्यक्तियों तक बैंकिंग सेवा का फायदा पहुंच सके इस योजना में केवल गरीबी खाता खुलवा सकता है आज तक 47 करोड लोगों ने जनधन अकाउंट खुलवाया है अगर आपके पास में भी जनधन अकाउंट है तो आप सरकार से 2 लाख तक का फायदा ले सकते हैं।
Jan dhan Account
प्रधानमंत्री चंदन अकाउंट में ग्राहकों को दो इंश्योरेंस सुविधा मिलती है जिसमें एक एक्सीडेंट और दूसरा जनरल। एक्सीडेंट सुविधा में ग्राहकों को एक लाख तक का बीमा दिया जाता है। नहीं जनरल इंश्योरेंस में ₹30000 तक का बीमा दिया जाता है।
यदि जनधन अकाउंट धारा की मृत्यु हो जाती है तो सरकार की ओर से₹100000 तक की सहायता उसके परिवार को दी जाती है और जनरल इंश्योरेंस में खाताधारक एक्सीडेंट में अपाहिज हो जाता है या कोई अंग टूट जाता है तो उसको इलाज के लिए ₹30000 दिया जाता है।
Jan dhan Account
प्रधानमंत्री जनधन खाता खोलने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ब्रांच या बैंक मिनी शाखा पर जाकर आप खाता खुलवा सकते हो यह खाता खोलने के लिए आपके पास में राशन कार्ड आधार कार्ड और मोबाइल नंबर जरूरी है इस खाते में आपको₹10000 तक का फ्री बैलेंस दिया जाता है साथ ही एटीएम कार्ड भी दिया जाएगा।