Jeera Prices: मिडिल क्लास की हुई मौज, जीरा की कीमत में बम्पर गिरावट

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: पेट्रोल-डीजल की दरों में कर्मी किए जाने के बाद अब खाद्य सामग्री की कीमतों में भी कटौती देखी जा रही है.लगभग एक माह पूर्व 750 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने वाले जीरे के भाव एक बार फिर से औंधे मुंह गिर गए हैं। वर्तमान में जीरा 450 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है। ऐसे में भाव कम होने से आमजन को राहत मिली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

गौरतलब है कि करीब छह माह पूर्व तक जीरा के खुदरा भाव सात सौ से आठ सौ रुपए तक पहुंच गए थे। वहीं खुले में यानी सौ ग्राम का पैकैट लेने पर जीरा 90 से सौ रुपए में मिल रहा था। अब सौ ग्राम जीरे के पैकेट का भाव 50 रुपए ही रह गया है।

सबसे ज्यादा यहां होता है जीरा
जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर और जोधपुर में सबसे ज्यादा जीरे का उत्पादन होता है। एक अनुमान के मुताबिक यहां सालाना करीब 5445 हजार करोड़ रुपए का जीरे से संबंधित कारोबार होता है। राजस्थान की सबसे बड़ी जीरे की मंडी भी जोधपुर में है।

इसके अलावा आधे से ज्यादा किसान जीरे की फसल बेचने गुजरात के ऊंझा में जाते हैं। ऊंझा को इस क्षेत्र की सबसे बड़ी मंडी माना जाता है। जालौर का जीरा तो अमरीका सहित विश्व के कई देशों में जाता है। कृषि विभाग के अनुसार राज्य में करीब पांच से छह लाख हैक्टेयर में जीरा बोया जाता है।

इसलिए आया था कीमतों में उछाल
व्यापारियों ने बताया कि पूर्व में उत्पादन कम होने और बड़े व्यापारियों द्वारा जीरे का स्टॉक कर लेने के कारण बाजार में जीरे की आवक मांग की अपेक्षा कम हो रही थी। मांग अधिक होने और आपूर्ति कम होने के कारण जीरे की कीमतों में अचानक उछाल आ गया था।

इनका कहना है
पूर्व में उत्पादन कम होने और मांग अधिक होने के कारण जीरे के भावों में इजाफा हो गया था। लेकिन अब नई फसल आई है और इस बार उत्पादन पहले की तुलना में अधिक हुआ है। ऐसे में अब जीरे के भावों में गिरावट आई है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts