Jeera Rates: आसमान पर पहुंचे जीरा के रेट, कीमत जान सब्जी में डालने से भी घबराएंगे

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: दाल-सब्जियों में स्वाद को बढ़ाने के लिए लगाए जाने वाला तड़का भी अब लोगों की रसोई से दूर जाता दिख रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

एक ओर जहां टमाटर लोगों की थाली से दूर है, अब वहीं जीरा भी 200 रुपये प्रति किलो से आठ सौ रुपये तक पहुंच गया है। जीरे के दामों में आई एकदम उछाल से हर कोई हैरान है।

कई व्यापारी इसे फसल का कम होना मान रहे हैं तो कुछ आढ़तियों के माल डंप करने का नतीजा बता रहे हैं। इन दिनों सब्जियों से लेकर दालों ने मंहगाई में रिकार्ड तोड़ दिया है। भोजन में तड़का लगाने वाले जीरे का रिकॉर्ड टूट गया है।

बरेली के थोक विक्रेता निशांत ने बताया कि गुजरात में मार्च के महीने में बारिश के कारण जीरे के भाव लगातार बढ़ रहे हैं। ऊपर से माल सस्ता आ जाए तो वह भी सस्ता बेच देंगे।

जीरे के अलावा तेजी से बढ़ रहे खाद्य सामाग्री के दामों ने लोगों की जेब ढीली करने के साथ ही किचन का बजट पूरी तरह बिगाड़ दिया है।

जनवरी 200

फरवरी 260

मार्च 300

अप्रैल 400

मई 550

जून 670

जुलाई 800

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts