Jambhsar Media Desk, New Delhi : Jio टेलीकॉम कंपनी अब अपने ग्राहकों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए कई तरह के Recharge Plan लॉन्च कर रही है। और ग्राहकों को कम पैसे में ज्यादा सुविधाओं का लाभ देने के लिए यह Recharge Plan लॉन्च किया गया है।
फिलहाल Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। जिसमें ग्राहकों को कम कीमत पर अच्छी सर्विस के साथ-साथ पूरा इंटरनेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
Jio का कमाल का Recharge Plan, सिर्फ 5 रुपये में 28 दिनों तक सब कुछ फ्री!
एयरटेल और अन्य कंपनियों को जवाब देने के लिए Jio ने अपने ग्राहकों के लिए 155 रुपये का Recharge Plan लॉन्च किया है। और इस Recharge Plan में ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. तो आइए जानते हैं Jio के इस Recharge Plan के बारे में!
Jio 155 Recharge Plan- (Jio 155 Recharge Plan)
Jio ने 155 रुपये का Recharge Plan लॉन्च कर टेलीकॉम सेक्टर में हलचल मचा दी है. यह Recharge Plan देश के लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस Recharge Plan में Jio कंपनी अपने ग्राहकों को काफी अच्छी सुविधाएं दे रही है। इस Recharge Plan की कीमत ₹5 प्रतिदिन है।
लेकिन ₹5 में आपको Jio की ओर से ढेर सारे फायदे मिल रहे हैं। इस Recharge Plan की वैधता 28 दिनों की है। और साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली एसएमएस का भी फायदा दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस Recharge Plan में Jio ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB इंटरनेट दिया जा रहा है।
Jio 395 Plan Recharge – (Jio 395 Recharge Plan)
Jio ने हाल ही में 395 रुपये का Recharge Plan लॉन्च किया है। इस Recharge Plan में भी ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. Jio Recharge Plan में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। साथ ही रोजाना इस्तेमाल के लिए 6 जीबी डेटा दिया जा रहा है।
इस Recharge Plan में ग्राहकों को 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही Jio ग्राहकों को My Jio का 84 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जा रहा है।