Jio ने दिवाली पे लॉन्च किया नया ऑफर, 3,350 रुपये का होगा फायदा Jio Recharge Offer टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने दिवाली के शुभ अवसर पर लॉन्च किया है नया “दिवाली धमाका” ऑफर। जिससे आपको मिलेगा 3,350 रुपये तक का फायदा जाने इसके बारें में –
Diwali Dhamaka Offer: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने दिवाली के शुभ अवसर पर लॉन्च किया है नया “दिवाली धमाका” ऑफर। जिओ द्वारा लॉन्च किए गए इस ऑफर के साथ आपको हजारों रुपयों का फायदा हो सकता है। Jio के दीपावली के अवसर पर 25 अक्टूबर से 05 नवंबर के बीच जिओ के किसी भी प्लान से रिचार्ज करते है तो आपको Swiggy, Ajio, EaseMyTrip जेसे बड़े ब्रांड से 3,350 रुपये तक के वाउचर मिल सकते है। जिओ का ये दिवाली ऑफर ग्राहकों को त्योहार के इस अवसर पर जिओ कि खास सेवाओ का लाभ उठाने का मोका दे रहा है। तो चलिए जानते इन रिचार्ज प्लांस के बारे में –
Jio के इन रिचार्ज प्लांस से मिलेगा लाभ
जिओ के 899 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 2 GB प्रतिदिन डाटा ओर साथ ही साथ 20 GB एक्स्ट्रा डाटा पैक, 100 SMS डेली व असीमित वॉयस कॉल जेसे फीचर दे रहा है इसकी वेलिडीटी 90 दिनों कि है यानि 3 महीने की । Jio के 3,599 रुपये वाले प्लान से आपको 2.5 GB डाटा पैक प्रतिदिन, असीमित वॉयस कॉल व 100 SMS मिलते है। इस प्लान की वेलिडीटी 1 साल तक की है। इन प्लांस के साथ आपको wiggy, Ajio, EaseMyTrip जेसे बड़े ब्रांड वाउचर दे रहे है जो 3,350 रुपये से लेकर 6,000 हजार तक का फायदा दिला सकते है।