के के बिश्नोई हनुमान बेनीवाल से बोले – जनता के सपनों को न तोड़े व विकास के कार्यों मे ध्यान दें 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

राजस्थान सरकार मंत्री केके बिश्नोई दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आए हुए थे। बाड़मेर में जिला मुख्यालय दिव्यांग शिविर में के के बिश्नोई ने कहा कि “देश में उपचुनाव है और भाजपा पूरी ताकत से लगी हुई है। नतीजा बीजेपी के पक्ष में आते हुए दिखाई दे रहे हैं। वोट देने वाली जनता का मूड काम को लेकर सरकार के पक्ष में दिखाई दे रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP के नेता हनुमान जी बेनीवाल के बयान पर के के बिश्नोई ने बोला कि “हनुमान बेनीवाल को लेकर में ज्यादा तो टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जनता हम सभी जनप्रतिनिधियों को भारी मतों से जीताकर कार्य करने के लिए भेजती है। हनुमान बेनीवाल ने कभी कांग्रेस के साथ तो कभी बीजेपी के साथ गठबंधन किया और जनता के सपनों को तोड़ने का काम किया जनता। हमें यहां से जीतने के बाद विकास कार्य चाहती है।”

यह भी पढ़ें:  जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद तीन गंभीर रूप से घायल 

हनुमान जी बेनीवाल केवल विकास कार्य नहीं करके लड़ने में ज्यादा विश्वास रखते हैं उनको ऐसा नहीं करना चाहिए। हमे जनता का काम करना चाहिए मैं हनुमान जी बेनीवाल को यही सुझाव देना चाहता हूं। मंत्री के के बिश्नोई जी ने आगे बताया कि रेवतराम जी डांगा और हम बीजेपी का वनवास खत्म नहीं करेंगे। यह वनवास खीवंसर की जनता खत्म करेगी।

बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया “कि हमारे बाड़मेर जिले में उपखंड मुख्यालय स्तर पर आयोजित हुए दिव्यांगजन में कृत्रिम अंग व उपकरण की जरूरत है। इसलिए जरुरतमन्द दिव्यांगों को चिह्नित किया गया है। इनको कृत्रिम अंग व उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए हम राज्य सरकार से विशेष अनुरोध करते हैं। 

यह भी पढ़ें:  जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद तीन गंभीर रूप से घायल 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Anil Bishnoi

Anil Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts