Jambhsar Media Digital Desk : यूपी सरकार ने अपनी आबकारी नीति में बदलाव किया है। अंग्रेजी शराब के दामों में 25 फीसदी की कमी आएगी। वहीं, बीयर की बोतल में 10 रुपए और कैन में 5 रुपए की कमी आएगी। यूपी सरकार को क्यों सस्ती करनी पड़ी शराब?…
ज्यादातर देखा जाता है कि प्रदेश में हरियाणा से स्मगल करके अंग्रेजी शराब लाई जा रही थी। क्योंकि वहां शराब के दाम यूपी की अपेक्षा कम थे। इससे यूपी में अंग्रेजी शराबों की बिक्री कम होने लगी थी।
इस लिहाज से यूपी सरकार ने हरियाणा की अपेक्षा यूपी में अंग्रेजी शराब और बीयर के दामों में कटौती की है। वहीं, देशी शराब एक रुपए महंगी मिलेगी।
आबकारी विभाग का लक्ष्य 200 करोड और बढ़ाया गया
प्रदेश के आबकारी विभाग का साल 2015-16 का लक्ष्य 1700 करोड रूपए था, लेकिन यह विभाग गुरुवार शाम तक अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाया। करीब 1400 करोड रूपए ही राजस्व वसूली कर पाया। सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग का लक्ष्य बढाकर 1900 करोड़ रुपए कर दिया है।