अगर ख़राब हैं सिबिल स्कोर तो भी ले सकते हो लोन, अपनाएं ये 5 तरीके 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : अगर आपको अपनी आर्थिक स्थितियों के चलते लोन लेने की आवश्यक्ता पड़ गई है और जब बैंक में गए तो आपको पता चला कि आपका सिबिल स्कोर ही खराब है। ऐसी स्थिति में अब आपको तनाव में आने की कोई जरूरत नही है। आज हम आपको 5 ऐसे एपाय सुझाएंगे जिनसे कि आपको खरीब क्रेडिट स्कोर होने के बाद भी लोन मिल जाएगा। नीचे खबर में जान लीजिए कि कौन-से है ये 5 तरीके…

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

हर वित्तिय संस्था लोन देने से पहले आपका सिबिल स्कोर (cibil score) देखती है। इसलिए जब भी आप लोन के लिए अप्‍लाई करते हैं, तो सबसे पहले आपका सिबिल स्‍कोर चेक किया जाता है. अगर आपका सिबिल स्‍कोर खराब है तो संभव है कि आपको लोन न भी मिले. सिबिल स्‍कोर विश्‍वसनीयता का पैमाना माना जाता है जो ये बताता है कि पिछले लोन के दौरान आपकी रिपेमेंट हिस्‍ट्री कैसी रही है. अगर आपके सामने भी कभी ऐसी समस्‍या आए और बैंक आपका लोन एप्‍लीकेशन रिजेक्‍ट कर दें, तो परेशान न हों, यहां जानिए वो तरीके जिनके जरिए आप सिबिल स्‍कोर खराब होने के बाद भी लोन ले सकते हैं.

मान लों आपका सिबिल स्‍कोर (cibil score) खराब है, बैंक से लोन नहीं मिल पा रहा है और आपको पैसों की सख्त जरूरत है, तो आप NBFC में भी आवेदन कर सकते हैं. यहां आपको कम सिबिल स्‍कोर के साथ भी लोन मिल सकता है. लेकिन ब्‍याज की दरें बैंक के मुकाबले ज्‍यादा हो सकती हैं.

यदि आपका सिबिल स्‍कोर खराब है पर आपके पार्टनर का  सिबिल स्‍कोर अच्‍छा है तो आप उसके साथ मिलकर जॉइंट लोन का ऑप्शन (Joint loan option) भी चुन सकते हैं. इसके अलावा आप किसी गारंटर जिसका क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है, उसके जरिए भी लोन ले सकते हैं. 

नौकरीपेशा लोगों के लिए तमाम कंपनियों में एडवांस सैलरी (advance salary) के तौर पर भी लोन का विकल्‍प मिल जाता है. ऐसे में लोन की धनराशि सीधे आपके अकाउंट में पहुंचती है. आप एडवांस सैलरी का विकल्‍प चुनकर अपनी शॉर्ट टर्म जरूरत को पूरा कर सकते हैं.

यदि आपने किसी बैंक में कोई FD कराई हुई है, या LIC या फिर PPF जैसी स्‍कीम्‍स में निवेश किया है, तो आप इनके बदले में भी लोन (Loan against FD) ले सकते हैं. इसमें आपकी जमा रकम के आधार पर आपको कर्ज दिया जाता है. इस कर्ज को चुकाने के लिए निर्धारित समय दिया जाता है. अगर आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक वित्‍तीय साल पुराना है तो आप लोन के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. पांच साल तक इस पर लोन की सुविधा ली जा सकती है, इसके बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है.

जानकारी के लिए बता दें कि गोल्‍ड लोन (Gold Loan) एक तरह का सिक्‍योर्ड लोन होता है. यदि आपका सिबिल स्‍कोर खराब है तो आप गोल्‍ड लोन का ऑप्‍शन भी चुन सकते हैं. इसमें कागजी कार्यवाही कम होती है. आपके सोने को सिक्‍योरिटी के तौर पर रखा जाता है और सोने की मौजूदा कीमत का 75 फीसदी तक की रकम लोन के तौर पर दे दी जाती है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts