LPG Cylinder: सस्ता हो गया LPG का गैस सिलेंडर, कीमत में सुबह-सुबह आई इतनी गिरावट

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk,New Delhi: LPG सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी गुड न्यूज़ निकलकर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार LPG सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. चलिए आपको बताते है LPG सिलेंडर की कीमतों में कितनी गिरावट दर्ज की गई है और ताजा अपडेट क्या है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर (Commercial LPG Cylinders) के दाम में अच्छी-खासी कटौती की है. कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में इसमें 99.75 रुपये की कटौती हुई है. वहीं, अन्य महानगरों में 93 रुपये के आसपास की कटौती की गई है.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने अपनी वेबसाइट पर नए रेट अपडेट कर दिए हैं. दिल्ली में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1,680 रुपये का मिलेगा

अभी तक ये सिलेंडर 1,780 रुपये में मिल रहा था.अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर 1,895.50 रुपये की जगह 1,802.50 रुपये का मिलेगा.

मुंबई में 19 किलो का गैस सिलेंडर 1,733.50 रुपये की बजाय अब 1,640.50 रुपये में मिलेगा. वहीं चेन्नई में 1,945 रुपये का मिलने वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1,852.50 रुपये का हो गया है.

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों या रेस्त्रां में किया जाता है. ऐसे में यदि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, तो इसका असर होटलों की थाली पर भी दिखाई दे सकता है.

यहां आपको जेब पर कुछ राहत महसूस हो सकती है. पेट्रोलियम कंपनियों ने जुलाई में दो बार 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था।

पहले जून की कीमतों में 83 रुपये की कटौती करते हुए एलपीजी के दाम 1856.50 से घटाकर  1773.00 कर दिए गए थे. वहीं 4 जुलाई 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 

दूसरी ओर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी.

इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 1,103 रुपये में मिल रहा है, तो कोलकाता में इसकी कीमत 1,129 रुपये हो गई है.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts