Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: नई मेट्रो रेल बिछाने से शहर से कम हो जाएगा शहर का ट्रैफिक, जानिए किस तरह की होगी नई ट्रैफिक व्यवस्था जयपुर में नई मेट्रो रेल बिछाने शहर में कम हो जाएगा ट्रैफिक फिर किसी को ट्रैफिक को लेकर कोई परेशानी नही रहेगी
जयपुर मेट्रो के विस्तार से जयपुर यातायात व्यवस्था आसान होगी।
रामगंज चौपड़ पर मेट्रो कार्य के लिए बेरीकेटिंग की गई। रामगंज चौपड़ पर व्यापार करने वाले व्यापारियों को व्यापार बंद होने का डर सताने लगा है।
पीक ऑवर्स में जेसीटीएसएल बसों में प्रतिदिन डेढ़ लाख यात्री सफर करते हैं पर लग्जरी मेट्रो में यात्री भार महज 50 हजार है।
बीते आठ वर्ष में जयपुर में महज 12.94 किमी के रूट पर ही मेट्रो दौड़ रही है।
पहले फेज का विस्तार और दूसरे फेज के जमीन पर आने से सार्वजनिक परिवहन का दायरा बढ़ने की उम्मीद है।