MP Railway Line: मध्यप्रदेश की इस रेलवे लाइन का प्रोजेक्ट हुआ पूरा, जल्द रफ्तार पकड़ेगी ट्रेनें

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: इंदौर-दाहोद नई रेले लाइन प्रोजेक्ट की आधारशिला 2008 में रखी गई थी। 2013 के बाद इंदौर-दाहोद (205किमी) प्रोजेक्ट जमीन पर आया। वर्तमान में इंदौर-टिही तक रेल लाइन डालकर मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। दाहोद से कतवारा तक काम पूरा हा चुका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

इंदौर-दोहोद नई रेल लाइन प्रोजेक्ट में इंदौर से धार तक रेल लाइन पहुंचाने के लिए रतलाम मंडल ने दिसंबर तक का लक्ष्य रखा है। जिसमें इंदौर-टिही के बाद पीथमपुर-सागौर रेलखंड (9.3किमी) पर ट्रैक बिछाने काम भी पूरा कर लिया गया है।

अब सागौर से नोगांव (धार) तक करीब 37 किमी का काम शेष बचा हुआ है, इसे भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। बता दे कि इस बार बजट में प्रोजेक्ट के लिए 600 करोड़ रुपए मिले है।

इंदौर-दाहोद नई रेले लाइन प्रोजेक्ट की आधारशिला 2008 में रखी गई थी। 2013 के बाद इंदौर-दाहोद (205किमी) प्रोजेक्ट जमीन पर आया। वर्तमान में इंदौर-टिही तक रेल लाइन डालकर मालगाड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। दाहोद से कतवारा तक काम पूरा हा चुका है।

कतवारा से झाबुआ के बीच अर्थवर्क और पटरी बिछाने का काम चल रहा है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार टिही के आगे सुरंग बनाई जा रही है, जिसका काम अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। पीथमपुर से सागौर तक (9.3किमी) के हिस्से में ट्रेक बिछाया जा चुका है, जिसका ट्राली निरीक्षण किया जाना है।

पीथमपुर यार्ड, सुलावट, एकलदोना गांव में जमीन मुआवजे को लेकर किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है, जिससे रेल अफसर मौके पर काम नहीं कर पा रहे है। इस मामले में रेलवे ने धार कलेक्टर को पत्र लिखा है।

कुछ महीने पहले ही रेलवे ने सोगार, गुनावद, नोगांव, झाबुआ, पिटोल में नई रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म आदि का निर्माण शुरू कर दिया है। बता दे कि इंदौर से दाहोद तक कुल 22 रेलवे स्टेशन बनाए जाने है। रतलाम मंडल की लक्ष्य है कि दिसंंबर तक टिही से नोगांव (धार) तक रेल लाइन का काम पूरा हो जाएगा और ट्रेन संचालन भी शुरू हो सकता है।

टिही और पीथमपुर के बीच में बंजारी में 15 मीटर चौड़ी और 2.8 किमी लंबी टनल बनाई जा रही है। कोविड के दौरान काम बंद होने और फिर बारिश का पानी भरने से लंबे समय तक टनल का काम बंद था। लेकिन इस टनल को तेजी से पूरा किया जा रहा है। टनल का काम अक्टूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा।

इस प्रोजेक्ट का एक बड़ा हिस्सा आदिवासी अंचल को रेल सेवाओं से जोड़ेगा। आवागमन के लिए बेहतर विकल्प मिलेगा। रेल लाइन शुरू होने से इस क्षेत्र का विकास भी तेजी से होगा। इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट के लिए इस बार बेहतर राशि स्वीकृत हुई है। प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा किया जा रहा है। दिसंबर तक धार तक रेल लाइन का काम पूरा कर लिया जाएगा।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts