Jambhsar Media, New Delhi: राजस्थान में लगातार एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाया जा रहा है. प्रदेश के जोधपुर जिले में एयरपोर्ट के नए भवन के काम में तेजी लाइ जा चुकी है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 35 प्रतिशत तक का काम पूरा किया जा चुका है और दिसंबर 2024 तक इस नई बिल्डिंग के बनाने के काम को पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.
दो नए एप्रिन के साथ पुराना एप्रिन भी तैयार है व अब वहां से फिर फ्लाइट्स की लैंडिंग व टेकऑफ की तैयारी है। वहीं नए एप्रिन का उपयोग चार्टर प्लेन पार्क करने के लिए शुरू किया जा चुका है। एयर कंपनियों के प्रस्ताव पर उनकी फ्लाइट्स को भी पार्क करने पर विचार किया जाएगा।
एयरपोर्ट के नवीनीकरण का कार्य शुरू होने से पहले केवल एक एप्रिन था, जिसमें 3 बड़े और एक छोटा (एटीआर) विमान पार्क हो सकता था। एयरपोर्ट विस्तार के कार्य के साथ एप्रिन फेज वन का कार्य शुरू हुआ, यह पूरा हुआ तो यहां चार और विमानों की पार्किंग की जगह मिली।
फिर एप्रिन फेज 2 के तहत तीसरा एप्रिन का काम हाल में पूरा हो चुका है और अब यहां 8 और विमान खड़े किए जा सकते हैं।
एयरपोर्ट का पुराना एप्रिन भी तैयार हो चुका है। एयरपोर्ट प्रशासन यहां फ्लाइट्स खड़ी करने की तैयारी कर रहा है। अगले कुछ दिनों में तीनों एप्रिन पर फ्लाइट्स खड़ी की जा सकेंगी। वर्तमान में यहां चार्टर फ्लाइट्स की पार्किंग शुरू हो चुकी है।
विंटर सीजन के बाद नए शैड्यूल का इंतजार
मौजूदा परिस्थितियों में जोधपुर की करीब 11 शहरों से कनेक्टिविटी है। अब विंटर सीजन समाप्त हो चुका है और गर्मियों की सीजन के लिए नया शैड्यूल जारी किया जाना है।
सूत्रों के अनुसार एक-दो फ्लाइट्स कम की जा सकती हैं, लेकिन किसी भी शहर से कनेक्टिविटी समाप्त होने की संभावना नहीं है। वहीं किसी नए शहर से भी कनेक्टिविटी की संभावना बहुत कम है। संभवतया इसी सप्ताह नया शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
“मैं खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहा हूं। नए भवन का 35 प्रतिशत काम पूरा होने के साथ ही यह इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा। वर्तमान में चार्टर की पार्किंग शुरू हो गई है। कंपनियों से एयरपोर्ट प्रशासन की बात चल रही है। लिखित में पार्किंग की सुविधा मांगेंगे तो वो भी मिल जाएगी। इससे सुबह जल्दी फ्लाइट मिल सकेगी।”
– गजेंद्रसिंह शेखावत, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री