New Memu Train: राजस्थान के इन दो शहरों में आज शुरू हुई स्पेशल मेमू ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: रेल मंत्रालय की ओर से बुधवार से बीना-कोटा-बीना के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर रात 10.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

रेल मंत्रालय की ओर से बुधवार से बीना-कोटा-बीना के बीच अनारक्षित मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रतिदिन कोटा स्टेशन से दोपहर 3.15 बजे प्रस्थान कर रात 10.40 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा मेमू स्पेशल ट्रेन 14 फरवरी से प्रतिदिन बीना स्टेशन से शाम 5.20 बजे प्रस्थान कर रात 12.50 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।

यह मेमू गाड़ी दोनों दिशाओं में बीना-कोटा के बीच महादेवखेड़ी, सेमरखेड़ी, कंजिया, मुंगावली, गुनेरुबामोरी, पिपरईगांव, रेहटवास, ओर, हिनोतिया पीपलखेड़ा, अशोकनगर, रातीखेड़ा, शाढोरागांव, पीलीघाट, पगारा, माबन, गुना, महुगड़ा, रुठियाई, चौराखेड़ी, धरनावदा, मोतीपुरा चौकी, भूलोन, छबड़ा गुगोर, कैशोली, सालपुरा, अटरू, पीपल्दारोड, चाजवा, बारां, सुन्दलक, बिजोरा, अंतह, भौंरा, श्रीकल्याणपुरा, दीगोद, चंद्रसल एवं सोगरिया स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में 6 ट्रेलिंग कोच एवं 2 मोटर कोच सहित कुल 8 डिब्बे रहेंगे।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts