New Bus Service: राजस्थान के इस शहर से हरिद्वार के बीच चलेगी नई रोडवेज बस, महज इतना होगा किराया

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk, Jaipur: राजस्थान पथ परिवहन निगम के उदयपुर आगार को 10 नई बसे मिलने का रास्ता अब साफ़ हो गया है. इन नई बसों को लम्बे रूट पर चलाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. ये सभी बसें BS6 बसे होगी. 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

उदयपुर आगार के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में उदयपुर आगार के पास 62 बसें रोडवेज की है, इसके अलावा 14 बसें अनुबंधित है।

कुछ माह पूर्व प्रदेश के विभिन्न आगार को अनुबंधित बसे देने की घोषणा हुई थी। कुई आगारों में ये बसें पहुंचने भी लगी है। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही उदयपुर आगार को भी नई बसें मिलेंगी।

बीएस 4 की बसें ही
उदयपुर आगार के पास मौजूद 76 बसें बीएस-4 की है। इन बसों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक है। पर्यावरण की दृष्टि से बीएस-6 बसें उचित रहती है। नई आने वाली अनुबंधित बसों के लिए रोडवेज प्रबंधन ने बीएस-6 बस की शर्त रखी है। ये 3 बाय 2 की साधारण बसें होंगी। जिन्हें दिल्ली होते हुए हरिद्वार तक ले जा सकेगा।

लगातार घट रही बसें
उदयपुर आगार के पास करीब 8 साल पूर्व 135 बसें थी। जो धीरे-धीरे घटकर 76 ही रह गई है। अभी भी पुरानी बसें लगातार कंडम होती जा रही है। ऐसे में आगार के विभिन्न रूटों पर बस सेवा सुचारू रखने के लिए निगम बसों की आवश्यकता है।

इनका कहना है
उदयपुर आगार को करीब 10 नई अनुबंधित बसें मिलेंगी। बसें मिलने के साथ ही लंबे और अच्छा रेवेन्यू देने वाले रूटों पर इनका संचालन किया जाएगा।

– हेमंत शर्मा, मुख्य प्रबंधक, उदयपुर आगार।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts