Jambhsar Media, New Delhi: राजस्थान को रेलवे ने होली के मौके पर एक और बड़ी सौगात दी है. होली के मौके पर रेलवे अब राजस्थान के उदयपुर से 3 नई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेने चलाएगा. इसके लिए आज हम आपको इन तीनों ट्रेनों के नंबर और नाम बतायेंगे जिससे आपको रिजर्वेशन करवाने में आसानी हो जाएं.
होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुश खबर। उदयपुर रेलवे प्रशासन होली पर तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इन तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का नाम जानकर तुरंत रिजर्वेशन कर लें।
उदयपुर रेलवे प्रशासन की ओर से होली पर अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए तीन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसको लेकर तीन ट्रेनों का ट्रायल किया जा रहा है।
ये ट्रेनें कटरा, बांद्रा और कटीहार के लिए दो-दो फेरे करेंगी। वर्तमान में इन ट्रेनों का नाम फेस्टिवल स्पेशल दिया है, लेकिन उचित यात्रीभार मिलने पर इनके फेरों को बढ़ाया भी जा सकता है। उदयपुर-श्री माता वैष्णोदेवी कटरा- उदयपुर, उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर, उदयपुर-कटिहार-उदयपुर के लिए सेंट्रल के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।
उदयपुर से कटरा आने-जाने वाली ट्रेन में शालीमार एक्सप्रेस का रेक उपयोग लिया जाएगा। शालीमार का रेक उदयपुर से मंगलवार चलकर श्री माता वैष्णो देवी जाकर पुन: शुक्रवार को उदयपुर आएगा और फिर शालीमार जाएगा।
इसी प्रकार उदयपुर से कटिहार तक आने-जाने वाली हरिद्वार का रेक जो उदयपुर में लाई ओवर रहता है। उसका विस्तार किया गया है। हरिद्वार का रेक मंगलवार को उदयपुर से चलकर पाटलिपुत्र होते हुए कटिहार जंक्शन जाएगा। वहां से पुन: शनिवार को उदयपुर आएगा।
उदयपुर-बांद्रा वाया अहमदाबाद भी चलेगी ट्रेन
उदयपुर से बांद्रा वाया अहमदाबाद सीधी ट्रेन के दो फेरे भी स्पेशल ट्रेन के नाम से दिए गए हैं। इस ट्रेन में नए रेक लगाए गए हैं। इस रूट से बांद्रा तक की दूरी होती है। ऐसे में इससे यात्रियों का समय और धन भी बचेगा।
उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर
गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर – बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 20 और 27 मार्च को दो ट्रिप उदयपुर से बुधवार रात 11 बजे रवाना होकर गुरुवार दोपहर 2.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09620 बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर स्पेशल रेलसेवा 21 और 28 मार्च को दो ट्रिप बान्द्रा टर्मिनस से गुरुवार शाम 6.05 बजे रवाना होकर शुक्रवार सुबह 8.40 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर
ट्रेन 09603 उदयपुर-वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल रेलसेवा 19 और 26 मार्च को दो ट्रिप चलेगी। ये उदयपुर से मंगलवार रात 11 बजे रवाना होकर बुधवार सुबह 7.10 बजे जयपुर स्टेशन पर पहुंचेगी।
7.20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार तड़के 3.10 बजे वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09604 वैष्णोदेवी कटरा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन 21-28 मार्च को दो ट्रिप चलेगी। वैष्णोदेवी कटरा से गुरुवार सुबह 7 बजे निकल शुक्रवार जयपुर रात 1.20 बजे आएगी। 1.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी।