Holi Special Train: होली पर राजस्थान के इस शहर से मुंबई व हरियाणा के बीच चलेगी नई ट्रेन, रूट हुआ जारी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi: इन्डियन रेलवे ने होली पर्व पर बढते यात्री भार को देखते हुए वलसाड से हिसार के बीच ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन आगामी 23 व 24 मार्च को संचालित की जाएगी. इस ट्रेन का किराया भी स्पेशल ही होगा. यह ट्रेन राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से होकर गुजरेगी। ऐसे में होली के पर्व पर शहरवासियों को इसका फायदा मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

आगामी होली के पर्व को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली वलसाड-हिसार स्पेशल ट्रेन का 23 को को संचालन होगा। दोनों स्टेशनों के बीच एक-एक फेरा होगा।

साथ ही इसमें स्पेशल किराया भी लगेगा। गाड़ी संख्‍या 09091 वलसाड-हिसार स्‍पेशल, शनिवार को वलसाड से देर रात 00.20 बजे रवाना होगी।

जो रतलाम मंडल के दाहोद (05.03/05.05, शनिवार), रतलाम (06.45/06.55), मंदसौर (08.30/08.32), नीमच (09.18/09.20) होते हुए शनिवार सुबह 10.40 पर चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। चित्तौड़गढ़ से यह ट्रेन 10.50 पर रवाना होकर शनिवार को ही रात के 23.40 बजे हिसार पहुंचेगी।

हिसार से आने के दौरान शाम को पहुंचेगी ट्रेन
इसी तरह, गाड़ी संख्‍या 09092 हिसार-बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन रविवार को हिसार से 7 बजे रवाना होगी। रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़ शाम को 19.20 पर पहुंचेगी और वापस 19.30 पर रवाना होकर नीमच (20.50/20.52), मंदसौर (21.42/21.44), रतलाम (23.15/23.25), दाहोद (00.55/00.57, सोमवार) होते हुए सोमवार सुबह 7 बजे वलसाड पहुंचेगी।

इस स्टेशनों पर होगा ठहराव
इस ट्रेन में 20 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे। इसका दोनों दिशाओं में सूरत, भरुच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी और भिवानी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts