Jambhsar Media, New Delhi : अगर आपके घर में पुराने सिक्के पड़े हैं और आप इन्हें बेकार समझकर किसी को देने का सोच रहे हैं तो जरा ठहर जाइए. 1 रुपये का पुराना सिक्का भी आपको मालामाल बना सकता है. ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म हैं, जहां पर पुराने सिक्के बेचकर लाखों-करोड़ों कमाए जा सकते हैं.
घर में धूल खाता हुआ सिक्का या नोट आपको लखपति या करोड़पति बना सकता है. अगर आपके पास कुछ खास तरीके के सिक्के-नोट हैं तो इन्हें ऑनलाइन बेचकर ढेर सारा पैसा कमाया जा सकता है. असल में कई लोगों को पुराने सिक्के या नोट इकट्ठा करने का शौक होता है, जो आपकी अच्छी खासी कमाई करवा सकता है. आप पुराने सिक्कों की तस्वीर अपलोड कर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
यहां हम कुछ ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के बारे में बता रहे हैं, जहां पर पुराने नोट और सिक्के बेचे जा सकते हैं. अच्छी बात ये कि इस काम के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है. आपको इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की मदद से साइन अप करना होगा.
यहाँ पर बैचे
आप कॉइन बाजार की वेबसाइट पर जाकर इसका ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको पुराने सिक्के और नोट बेचने का ऑप्शन मिल जाएगा. आपको स्टोर मैनेजर पर जाकर ईमेल आईडी की मदद से रजिस्टर करना है. इसके बाद आप अपना ऐड पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा +91 921690065 वाट्सऐप नंबर पर भी सिक्के बेचने को लेकर चैट की जा सकती है.
क्विकर के ऐप या वेबसाइट की मदद से सिक्के और नोट ऑनलाइन बेचे जा सकते हैं. Quikr का ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. आपको ऐड पोस्ट करने से पहले मोबाइल नंबर या मेल आईडी के जरिए रजिस्टर करना होगा
ये खास बाते होनी चाहिये
ध्यान रहे ऐड पोस्ट करते वक्त आपको उस सिक्के या नोट की फोटो अपलोड करनी होगी, जिसे आप बेचना चाहते हैं. जिस किसी को भी आपके ऐड में इंटरेस्ट होगा, वो आपको कॉल या मेल भेजकर बातचीत कर लेगा. एक बात और हर सिक्के की वैल्यू अलग होती है. अगर आपके पास 786 नंबर वाला सिक्का है या उसमें ट्रैक्टर या कोई पुराना मार्क बना है तो इसे रेयर माना जाएगा. इसके बदले में आपको लाखों-करोड़ों रुपये मिल सकते हैं.