राजस्थान के इन जिलों में बनाए जाएंगे ओवरब्रिज और अंडरपास, इस दिन होगा उद्घाटन

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से सोमवार को जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर और अंडर पास का लोकार्पण करेंगे. पीएम पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे. अजमेर के भी 6 स्टेशन और आरओबी और अंडर पास का शिलान्यास होगा.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर और अंडर पास का सोमवार को वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण करेंगे. पीएम पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री उत्तर पश्चिम रेलवे के 105 रेल फ्लाई ओवर और अंडरपास सोमवार को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसमें जोधपुर मंडल के 33 रेल फ्लाई ओवर और अंडरपास शामिल हैं. इसमें कुचामन सिटी मंडल का पहला सबवे भी शामिल है.

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण और संबोधित करेंगे. इस दौरान स्थानीय स्कूलों के विद्यार्थियों को ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा.

डीआरएम ने बताया कि प्रधानमंत्री जोधपुर मंडल के पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का भी वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे. इसके लिए पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि विकसित भारत विकसित राजस्थान की संकल्पना को गति देते हुए प्रधानमंत्री पाली मारवाड़ को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन की सौगात देंगे. ये स्टेशन 293.73 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा. उन्होंने बताया कि पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी.

पाली मारवाड़ रेलवे स्टेशन का विकास आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर सिटी सेंटर के रूप में किया जाएगा.
स्थानीय स्थापत्य कला एवं संस्कृति के अनुरूप स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा.
कायाकल्प के बाद स्टेशन पर क्षेत्रीय कला और संस्कृति झलकेगी.
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वेटिंग हाल एवं प्रसाधनों का निर्माण होगा.
लिफ्ट, एस्केलेटर के साथ 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा.
स्टेशन की सुंदरता के लिए आकर्षक उच्च स्तरीय लाइटिंग की जाएगी.
स्टेशन पर पर्याप्त व सुव्यवस्थित पार्किंग सुविधा, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, संकेतक, शौचालय, बेगेज स्कैनर, मेटल डिटेक्टर तथा कोच गाइडेंस बोर्ड और ट्रेन इंडिकेटर के साथ समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

अजमेर मंडल के प्रबंधक राजीव धनखड़ ने बताया कि अमृत योजना के तहत अजमेर रेल मंडल के 6 रेलवे स्टेशन के विकास की परियोजना तैयार की जा रही है. इसमें अजमेर रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण है. वहीं, 17 रेलवे ओवर ब्रिज, आरयूबी और सबवे का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे. उन्होंने बताया कि अजमेर मंडल के छह स्टेशनों में अजमेर, फतेह नगर, जवाई बांध, ब्यावर और सोमेसर रेलवे स्टेशन शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे. इसी के साथ 1500 रेल फ्लाई ओवर और रेल अंडरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे. इसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 रेलवे स्टेशन शामिल हैं.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts