Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जिनके पास सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए आप ट्रेन का इस्तेमाल कर सकते हैं. और कोई लोग बिना टिकट जे रेल में सफर करने के लिए चले जाते हैं
अब ट्रेन में बिना टिकट के की यात्रा तो खैर नहीं, रेलवे धड़ाधड़ वसूल रहा जुर्माना कोटा रेल मंडल की ओर से चलाए गए सघन टिकट चेकिंग अभियान के तहत कोटा रेलवे ने एक दिन का रेकॉर्ड जुर्माना वसूल किया है। अभियान में रेल मंडल में 297 यात्री पकड़कर उनसे 1.80 लाख जुर्माना वसूल किया है।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक अजय शर्मा एवं चेकिंग स्कवाड स्पेशल टीम के चल टिकट परीक्षक के सहयोग से सोमवार को कोटा-शामगढ़ खंड के चार ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग चलाया गया। इसमें कुल 297 मामलें पकड़े गए। जिससे रेलवे को इस वर्ष अब तक चलाए गए टिकट चेकिंग अभियान में सर्वाधिक कुल 1,80,455 रुपए का राजस्व मिला।
अभियान में गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 06616 मेमू, गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एवं गाड़ी संख्या 19037 अवध एक्सप्रेस में 107 मामलें बेटिकट यात्रा के पकड़े गए। इनसे 88,535 रुपए जुर्माना वसूला गया। जबकि 190 अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने के मामले में 91,920 रुपए जुर्माना वसूला गया।