Jambhsar Media Digital Desk : क्या आप भी पेटीएम फास्टैग यूज करते है ? अगर हां तो ये खबर आपके लिए है। आपको बता दें, पेटीएम पेमेंट बैंक्स (Paytm Payment Banks) पर लगी रिजर्व बैंक की पाबंदियों के चलते Paytm Fastag यूजर्स अब 15 मार्च के बाद फास्टैग रिचार्ज (Paytm Fastag recharge) नहीं करवा पाएंगे। NHAI ने ऐसे में इन यूजर्स को इन 39 बैंकों का नया फास्टैग लगाने की सलाह दी है। आइए नीचे खबर में जानते है कौन से है ये बैंक और आप कैसे पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट कर सकते है-
पेटीएम-फास्टैग रिचार्ज (Paytm Fastag Recharge) करने की डेडलाइन 15 मार्च को खत्म हो रही है। अगर आप भी Paytm वॉलेट (Paytm Wallet) से जुड़े फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो 15 मार्च के बाद आपका फास्टैग रिचार्ज या टॉपअप ( Paytm Top-up) नहीं होगा। NHAI ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स (Paytm Users) को टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए 15 मार्च, 2024 के पहले अपने फास्टैग को किसी दूसरे बैंक के फास्टैग को खरीदने की सलाह दी है। आपको बता दें कि बगैर फास्टैग के टोल प्लाजा पर दोगुना टोल भरना पड़ता है।
आपको बता दें, कि NHAI ने 39 बैंकों और और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (NBFCs) की नई लिस्ट जारी की है जहां से आप अपनी गाड़ी के लिए फास्टैग खरीद सकते हैं। रिवाइज लिस्ट में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm payment banks) का नाम शामिल नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुरूप, पेटीएम फास्टैग उपयोगकर्ता 15 मार्च 2024 के बाद शेष राशि को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे। हालांकि, यूजर्स टोल का भुगतान करने के लिए अपने मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक (airtel Payment Bank)
इलाहबाद बैंक (allahabad Bank)
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एक्सिस बैंक लिमिटेड (Axis Bank Limited)
बंधन बैंक
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
केनरा बैंक (Canara bank)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
कॉसमॉस बैंक
डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक
फेडरल बैंक
फिनो पेमेंट बैंक
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI bank)
आईडीबीआई बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
इंडियन बैंक
इंडियन ओवरसीज बैंक
इंडसइंड बैंक
जम्मू एवं कश्मीर बैंक
कर्नाटक बैंक
करूर वैश्य बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
लिवक्विक टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
नागपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड
पंजाब महाराष्ट्र बैंक
पंजाब नेशनल बैंक
सारस्वत बैंक
साउथ इंडियन बैंक
भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india)
सिंडिकेट बैंक
जलगांव पीपल्स को-ऑप। किनारा
त्रिशूर जिला सहकारी बैंक
यूको बैंक (UCO bank)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
यस बैंक (Yes Bank
ऐसे करें पेटीएम फास्टैग डीएक्टिवेट (Paytm fastag Deactivate)
इसके लिए सबसे पहले आपको पेटीएम अकाउंट में ही यूजर आईडी, वॉलेट आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर के फास्टैग पेमेंट पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
इसके बाद वेरीफाई के लिए जानकारी दर्ज कर लें
फिर Help & Support के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब Need Help With Non-Order Related Queries ऑप्शन को चुन लें।
यहां पर Want to Close My Fastag के ऑप्शन को सिलेक्ट कर के आगे प्रोसिड करें।
दूसरे बैंक में ऐसे पोर्ट करें पेटीएम फास्टैग
दूसरे बैंक में पेटीएम फास्टैग पोर्ट (Paytm Fastag Port) करने के लिए आप जिस भी बैंक में अपना अकाउंट ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करें।
साथ ही बैंक को अकाउंट ट्रांसफर करने की वजह बता कर, पूरी प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
बैंक का वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपका पेटीएम फास्टैग अकाउंट ट्रांसफर हो जाएगा।
इस बात का ध्यान रखें कि आपको फास्टैग अकाउंट ट्रांसफर करने से पहले आपको अपना पेटीएम से फास्टैग अकाउंट डीएक्टिवेट करना होगा।