Petrol-Diesel: पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जाने कहा कितना महंगा हुआ 

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk: इन दिनों कच्चे तेल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हफ्ते भर में इसके दामों में थोड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, सरकारी तेल कंपनियों की ओर से पिछले महीने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया गया है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

14 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये की छूट दी गई थी. तेल कंपनियों ने 28 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. आइए जानते हैं देश के महानगरों और कुछ चुनिंदा शहरों में पेट्रोल-डीजल का क्या दाम (Petrol-Diesel Price Today) है.

शहर      पेट्रोल     डीजल
दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     104.21     92.15
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.75     92.32
बेंगलुरु     99.84     85.93
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.83     87.96
गुरुग्राम     95.19     88.05
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.18     92.04

पिछले महीने सस्ता हुआ था पेट्रोल-डीजल 
अगर बात महानगरों की करें तो केंद्र सरकार की इस राहत के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल की ताजा कीमत 96.72 रुपये से गिरकर 94.72 रुपये हो गई. मुंबई में 106.31 रुपये के बजाए 104.21 रुपये, कोलकाता में 106.03 रुपये के बजाए 103.94 और चेन्नई में 102.63 रुपये के बजाए 100.75 रुपये हो गई है. 

डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.62 रुपये के बजाए ताजा कीमत 87.62 रुपये होगी. वहीं, मुंबई में 94.27 रुपये के बजाए 92.15 रुपये, कोलकाता में 92.76 रुपये के बजाए 90.76 और चेन्नई में 94.24 रुपये के बजाए 92.32 रुपये लेटेस्ट कीमत है. 

OMCs जारी करती हैं दाम
बता दें कि देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. हालांकि, 22 मई 2022 से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नहीं बदला गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनी अपनी वेबसाइट पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं. घर बैठे भी आप तेल के भाव को चेक कर सकते हैं. 

घर बैठे चेक कर सकते हैं दाम
आप बड़ी आसानी से अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमतों को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा.  अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts