अगर आप भी करना चाहते हैं बिजली से कमाई तो डाकघर में करें आवेदन, सरकार ने शुरू की ये योजना

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक आपको बता दें कि मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैंपेन शुरू कर दिया है। इस प्रोग्राम की मदद से भारत में एक करोड़ से अधिक परिवार अपनी छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं… इस अपडेट से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर के साथ अंत तक बने रहे। 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैंपेन शुरू कर दिया है. इस प्रोग्राम की मदद से भारत में एक करोड़ से अधिक परिवार अपनी छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत फ्री बिजली के साथ कमाई भी होगी. पीआईबी की 29 फरवरी, 2024 की प्रेस रिलीज के अनुसार पोस्टमैन रजिस्ट्रेशन में घरों की मदद करेंगे.

अधिक जानकारी के लिए, https://pmsuryagarh.gov.in/ पर जाना होगा या फिर एरिया के पोस्टमैन से संपर्क करना होगा. और ज्यादा जानकारी के लिए नजदीक के पोस्ट ऑफिस पर जाना होगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना के लिए किस से अप्लाई किया जा सकता है.

यह योजना उन घरों को फ्री बिजली देने के लिए बनाई गई है जो अपनी छतों पर सोलर एनर्जी सिस्टम लगाएंगे. इस स्कीम के तहत हर महीने घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी.

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, मौजूदा बेंचमार्क कीमतों पर, इसका मतलब 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30,000 रुपए, 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 60,000 रुपए और 3 किलोवाट या उससे अधिक सिस्टम के लिए 78,000 रुपए की सब्सिडी होगी.

परिवार 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस सिस्टम की स्थापना के लिए वर्तमान में लगभग 7 फीसदी के कोलेटरल-फ्री लो-इंट्रस्ट लोन भी ले सकेंगे.

pmsuryaghar.gov.in पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको अपने राज्य और पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को सलेक्ट करें, अपना बिजली कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल डालें.

कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें, फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें.

जब आपको फिजिबल अप्रूवल मिल जाए, तो अपने डिस्कॉम में किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से प्लांट लगवाएं.

एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, प्लांट की डिटेल जमा जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.

नेट मीटर की इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम द्वारा इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट किया जाएगा.

एक बार जब आपको कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाएगी. पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल और एक कैंसल चेक डिपॉजिट करें. आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts