Jambhsar Media Digital Desk : हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का बिजनेस हो। लेकिन अधिकतर लोग कम बजट के चलते अपना कारोबार शुरू नहीं कर पाते हैं। लेकिन सरकार ने ऐसी कई योजनाएं चला रखी हैं जिनके तहत आप कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। हाल ही में पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Scheme) के तहत 50 हजार रुपये का लोन मिल रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आवेदन का तरीका –
कहते हैं कि काम चाहे छोटा हो या बड़ा…अपना काम आखिर अपना ही होता है। लेकिन, किसी भी काम को आगे बढ़ाने के लिए जो सबसे पहली जरूरत है, वो है पैसा। अक्सर लोग इस जरूरत को पूरा करने के लिए ब्याज पर रकम उधार लेते हैं, लेकिन काम बढ़ाने के बजाय कर्ज के जाल में फंसकर रह जाते हैं।
ऐसी ही जरूरतों के लिए केंद्र सरकार ने एक योजना साल 2020 में लॉन्च की थी, जो दुकानदारों, छोटे कारोबारियों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए वरदान बन रही है। इस योजना का नाम है ‘स्वनिधि योजना'(PM Swanidhi Scheme), जिसके तहत बिना किसी जमानत के बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। आइए जानते हैं कि क्या है ये स्वनिधि योजना और कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा।
साल 2020 में जब कोविड महामारी की वजह से लॉकडाउन लगने पर छोटा व्यवसाय करने वाले लोगों पर असर पड़ा तो केंद्र सरकार की तरह से पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Swanidhi Scheme) योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको जमानत के तौर पर कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है। योजना के तहत एक साल के लिए 50 हजार रुपए तक की रकम लोन के तौर पर मिलती है। इस लोन पर ब्याज भी बहुत ही कम लिया जाता है।
शहरी इलाकों में रहने वाले वो स्ट्रीट वेंडर या छोटे दुकानदार इस योजना के तहत लोन हासिल कर सकते हैं, जो 24 मार्च 2020 या इससे पहले से अपना व्यवसाय कर रहे हैं। योजना का फायदा लेने के लिए वेंडर के पास शहरी स्थानीय निकाय का वेंडिंग सर्टिफिकेट (vending certificate) होना चाहिए। ऐसे वेंडर जिनकी सर्वे में पहचान हुई है, लेकिन उनके पास वेंडिंग सर्टिफिकेट नहीं है, वे भी प्रोविजनल सर्टिफिकेट के जरिए योजना का लाभ उठा सकते हैं।
इस योजना के तहत 50 हजार रुपए तक का लोन बिना जमानत के मिल जाता है। लोन अप्रूव होने पर पहले 10 हजार रुपए की रकम मिलती है, जिसे चुकाने के बाद 20 हजार रुपए का लोन ले सकते हैं। अगर आपने ये 20 हजार का लोन भी तय समय पर चुका दिया तो फिर आपको 50 हजार रुपए तक का लोन मिल सकता है। इस लोन पर बैंक या नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल (non banking financial) कंपनी आरबीआई (RBI) की गाइडलाइन के मुताबिक ब्याज लेती हैं।
पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Scheme) के तहत लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी बैंक में संपर्क करना होगा। वहां आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भरकर आपको बैंक में जमा करना होगा। इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके फॉर्म और आपके काम की जांच करेंगे और सबकुछ सही मिलने पर आपका लोन पास कर दिया जाएगा।