Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्ली: डाकघर के आरडी स्कीम में 15 हजार रूपये निवेश करते है तो मैच्योरिटी पर 10 लाख 70 हजार रूपये से अधिक मिलता हैं।
जी हाँ पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम डाकघर की सबसे शानदार स्कीम है, ऐसे में यदि आप अपने बेटी की पढाई से लेकर शादी के लिए चिंतित रहते है।
तो आप अभी से पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में थोड़े – थोड़े पैसे जमा करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त कर सकते है, चुकी आरडी स्कीम में करोड़ों लोग निवेश करते है।
ध्यान दीजिए पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम में निवेश करते है तो आपका पैसा सुरक्षित रहने वाला है, चुकी पोस्ट ऑफिस सरकारी बैंक है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम 5 साल की होती है और इसमें आपको हर महीने पैसे जमा करना होता है आप मात्र 100 रूपये से भी आरडी स्कीम खुलवा सकते है।
हलाकी आपको बताते चले 100 रूपये न्यूनत्तम राशि है और अधिकत्तम आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना जमा करना चाहते है हर महिना।
आप चाहे तो हर महिना 100 रूपये, 500 रूपये, 1000 रूपये, 2000 रूपये, 5000 रूपये, 10,000 रूपये, 20,000 रूपये या लाखों रूपये जमा कर सकते है।
इसके अलावे 5 साल तक हर महीने जमा नहीं कर पाते है तो आप बीच में आरडी अकाउंट बंद भी कर सकते है पैसे आपको मिल जाएंगे।
2500 रूपये, 4000 रूपये, 5000 रूपये 10000 रूपये और 15 हजार रूपये पर इतने मिलेंगे
हर माह जमा अवधि टोटल जमा ब्याज मैच्योरिटी अमाउन्ट मिलेगा
2500 रूपये 5 साल तक ₹1,50,000 ₹28,415 ₹1,78,415
4000 रूपये 5 साल तक ₹2,40,000 ₹45,463 ₹2,85,463
5000 रूपये 5 साल तक ₹3,00,000 ₹56,829 ₹3,56,829
10000 रूपये 5 साल तक ₹6,00,000 ₹1,13,658 ₹7,13,658
15000 रूपये 5 साल तक ₹9,00,000 ₹1,70,487 ₹10,70,487
100 रूपये, 500 रूपये, 1000 रूपये और 2000 रूपये जमा करने पर इतना मिलेगा
हर महीने जमा अवधि टोटल जमा ब्याज मैच्योरिटी पर मिलेगा
100 रूपये 5 साल ₹6,000 ₹1,137 ₹7,137
500 रूपये 5 साल ₹30,000 ₹5,683 ₹35,683
1000 रूपये 5 साल ₹60,000 11,366 ₹71,366
2000 रूपये 5 साल ₹1,20,000 ₹22,732 ₹1,42,732
18 वर्ष के कोई भी भारतीय नागरिक गरीब हो चाहे अमीर हर व्यक्ति का खाता खुलवाया जा सकता है, इसके लिए डाकघर में अपने डॉक्यूमेंट सहित लेकर पधारें।
इसके अलावे 10 साल की आयु वाले नाबालिक बच्चे और विकृत मस्तिष्क वाले जो आम लोगों से अलग है वो भी आसानी से खाता खुलवा सकता है।
डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी में से किसी भी एक दस्तावेज के आधार पर खोला जा सकता है।
1 जनवरी 2024 के मुताबिक 6.7% की ब्याज दर है, हलाकी इसकी ब्याज दर हर 3 महीने में उतार – चढ़ाव होता रहता है।
इसके अलावे आपको ये भी बता दे आप पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट को एक से अधिक भी खुलवा कर निवेश कर सकते हैं।
आपको हर महीने जमा करना होगा न्यूनत्तम 100 रूपये और अधिकत्तम आप जितना निवेश करना चाहे कर सकते है।
परंतु ध्यान में रखना होगा की यदि आप खाता बंद करवाते है मैच्योरिटी से पहले तो खाता खोलने के तारीख से 3 साल बाद बंद कर सकते हैं।