Jambhsar Media Desk, New Delhi : हरियाणा की मनोहर सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट बस संचालकों को बड़ी राहत प्रदान की है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने आठ साल पुरानी स्टेज कैरिज योजना में संशोधन कर दिया है जिसके बाद अब प्राइवेट बस संचालक बगैर कोई शुल्क भुगतान किए रूट बदल सकेंगे. इस योजना को लेकर 583 लोगों ने आपत्तियां और सुझाव दर्ज कराए थे. इसके बाद, नई पॉलिसी तैयार की गई है. इसके साथ ही, अधिक संख्या में सहकारी परिवहन समिति की बसें सड़कों पर उतर सकेगी.
स्टेज कैरिज स्कीम- 2016 में किए महत्वपूर्ण संशोधन
परिवहन विभाग ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार स्टेज कैरिज स्कीम- 2016 में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं. परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि 27 जुलाई 2023 को जारी अधिसूचना में स्टेज कैरिज योजना-2016 से प्रस्तावित संशोधन के संबंध में आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए गए थे.
हाईकोर्ट के फैसले को दी गई थी चुनौती
यह सुझाव भी दिया गया कि पूर्ववर्ती परमिट धारक को बिना किसी शुल्क भुगतान के अपना रूट बदलने की अनुमति दी जा सकती है. संशोधित योजना के प्रारूप को कुछ निजी बस ऑपरेटरों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. इसके चलते स्टेज कैरिज योजना में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.