दिल्ली के इस शहर में 2 साल में 40% तक बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, जान लें सरकार का प्लान

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : भारत के विकसित इलाके जैसे कि दिल्ली और गुरूग्राम में प्रॉपर्टी के दाम लगातार बढ़ते चले जा रहे है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में रियल एस्टेट विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है कि 2 साल में 40% तक प्रोपर्टी के दाम में बढ़ोतरी देाने को मिलेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

भारत देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे निर्माण (Dwarka Expressway construction in Gurugram) से तो हर कोई वाकिफ है जिसके आसपास की आवासीय परियोजनाओं में घरों की औसत कीमतें पिछले 10 वर्षों में 83 प्रतिशत तक बढ़ी हैं और इस एक्सप्रेसवे का पहला सेक्शन खुलने के साथ कीमतों में आगे और भी तेजी आ सकती है. रियल एस्टेट विशेषज्ञों ने यह अनुमान जताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मार्च की शुरुआत में कुल 29 किलोमीटर लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे में से 19 किलोमीटर लंबे हिस्से का उद्घाटन किया था.

रियल एस्टेट सलाहकार (Real Estate Consultant) एनारॉक के संकलित आंकड़ों के अनुसार, 2013 और 2023 के बीच लगभग 53,000 आवास इकाइयां एक्सप्रेसवे के आसपास शुरू की गईं जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक इकाइयों की बिक्री पहले ही हो चुकी है.

जानकारी के लिए बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के प्राथमिक आवासीय बाजार में घरों की औसत कीमतें 2013 में 4,530 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2023 में 8,300 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं. रियल्टी फर्म सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर मांग-आपूर्ति मजबूत रहेगी, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा, ‘अगले दो-तीन वर्षों में 20-40 प्रतिशत मूल्य वृद्धि का संकेत मिलता है.’

रियल्टी फर्म क्रिसुमी कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मोहित जैन ने बताया है कि  कि इस क्षेत्र में संपत्ति की कीमतें पिछले कुछ वर्षों में बढ़ी हैं और एक्सप्रेसवे के चालू होने से आने वाले महीनों में दरें 10-15 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं. एलन ग्रुप के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत डावर ने कहा कि लगभग 10-15 प्रतिशत मूल्य वृद्धि (property price hike) की संभावना दिख रही है.

बता दें कि एमवीएन इन्फ्रा के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख धीरज डोगरा ने कहा, ‘लक्जरी घरों (luxury homes) के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण बना हुआ है. इस साल के अंत तक बिक्री लगभग 50 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है.’ एनारॉक के वाइस चेयरमैन संतोष कुमार ने कहा, ‘2020 और 2023 के बीच इस क्षेत्र में घरों की औसत कीमतों में 41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अब एक्सप्रेसवे (expressway) के चालू होने के साथ इसके और बढ़ने की संभावना है.’

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts