QR codes will be installed at these 124 railway stations of Rajasthan, passengers will get this benefit

Railway Station: राजस्थान के इन 124 रेलवे स्टेशनों पर लगेंगे QR Code, यात्रियों को होगा ये फायदा

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Desk,New Delhi: राजस्थान के रेलवे स्टेशनों को अब डिजिटल किया जा रहा है. रेलवे का उद्देश्य इसके पीछे सिर्फ यह है कि यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सहुलियते मुहैया करवाई जा सकें. इसके लिए रेलवे पिछले काफी समय से प्रयास कर रहा था. रेलवे अब जोधपुर ,मंडल के करीब 124 रेलवे स्टेशनों पर QR Code सुविधा लागू करने जा रहा है. क्या होगा रेलवे स्टेशन पर लगें इन QR कोड का फायदा जानते है इस रिपोर्ट में..

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

ट्रेन यात्रियों को रेलवे और नयी सुविधा देने जा रहा है. वो टिकट कटाने पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा और आसान करने जा रहा है. स्टेशनों पर अब जनरल टिकट कटाने वाले यात्रियों के लिए भी डिजिटल पेमेंट करना आसान हो जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे अपने सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड इनस्टॉल कर रहा है. इससे कैशलेस लेनदेन आसान हो जाएगा.

मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ये नया कदम उठा रहा है. वो 124 रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. यात्रियों को जनरल टिकट काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करना होगा.

टिकट काउंटर पर लगाए जाएंगे QR Code

रेलवे अब जनरल टिकट (UTS) काउन्टर पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को सरल कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि डिजिटल इंडिया विजन के तहत रेलवे जनरल टिकट काउंटर पर यात्रियों को क्यूआर कोड स्केनिंग से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है. काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए स्टेशनों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये बुकिंग काउंटर्स पर लगाए जाएंगे.

UPI एप्स से कर पाएंगे Payment

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि स्टेशनों पर लगाए जाने वाले क्यूआर कोड डिवाइस कंप्यूटर के जरिए बुकिंग सिस्टम से जुड़े होंगे. जनरल टिकट काउंटर पर यात्री यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे के जरिए टिकट के पैसे दे सकेंगे. इससे पैसे के लेन-देन की दिक्कत से मुक्ति मिलेगी.

31 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य

मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि जोधपुर मंडल के सभी प्रमुख 124 रेलवे स्टेशनों के जनरल टिकट काउंटर्स पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाए जा रहे हैं. 31 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. क्यूआर डिवाइस मंडल के स्टेशनों पर भेजे जा रहे हैं.

यात्रियों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में

डिजिटल इंडिया और कैशलेस लेनदेन की दिशा में रेलवे पहले ही टिकट काउंटर पर डिजिटल भुगतान के इंतजाम कर चुका है. अब उस प्रक्रिया को और सरल बनाया जा रहा है. इससे कैश के लेन-देन की झंझट से यात्रियों और रेलवे स्टाफ दोनों को राहत मिलेगी. कम समय में यात्रियों को टिकट मिल जाएगा और लाइन नहीं लगेंगी.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts