Railway Line In MP: मध्यप्रदेश के इन 88 गांवों में बिछाई जाएगी रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण के लिए होगा हवाई सर्वे

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media News Digital Desk नई दिल्‍ली: मध्य प्रदेश में रेलवे ने बड़ी सौगात देते हुए नई रेलवे लाइन की शुरूआत होने वाली है। जिसके लिए 88 गांवों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाएगा। वहीं इन जमीनों के सर्वे के लिए सरकार ने प्लान बनाया है कि हेलीकॉप्टर के माध्यम से ये सर्वे किया जाएगा। तो चलिए जानते हैं इसके लिए ये अपडेट-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

इटारसी से विजयवाड़ा के बीच बनाए जाने वाले डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर की परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने हेलीकॉप्टर की मदद से जमीनी सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया है। 

हैदराबाद की कंपनी की टीम बैतूल के हनोतिया, सिंगनवाड़ी, मलकापुर, बडोरा समेत अन्य गांवों में हेलीकॉप्टर पर लगे लेजर-सक्षम उपकरण का उपयोग करके लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग सर्वे (लीडार) तकनीक को अपनाते हुए सर्वे कर रही है।

उत्तर भारत से दक्षिण भारत को जोडऩे के लिए रेलवे द्वारा डेटिकेडेट फ्रेट कारिडोर बनाया जाएगा। सेटेलाईट सर्वे पूरा करने के बाद अब हवाई सर्वे किया जा रहा है। 

बैतूल के पुलिस परेड मैदान पर स्थित हैलीपेड पर हैलीकाप्टर उतारा गया और उसके बाद इंजीनियरों की टीम ने कुछ देर उपरांत पुन: उड़ान भरी। इटारसी से लेकर विजयवाड़ा तक डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन आफ इंडिया द्वारा करीब 975 किलोमीटर लंबा कारिडोर बनाया जाएगा। उत्तर को दक्षिण से जोडऩे के लिए बनाया जा रहा है।

बैतूल से इटारसी के बीच सर्वे का काम देख रहे इंजीनियर दिव्यांशु कश्यप ने बताया कि आज आरबी एसोसिएट कंसल्टेंसी एण्ड आर्किटेक्ट हैदराबाद की कंपनी फ्रेट कारिडोर की डीपीआर बनाने का काम कर रही है। उसके सर्वे स्पेशलिस्ट हैलीकाप्टर से हैदराबाद से बैतूल आए थे। बैतूल में ईंधन लेने के लिए हैलीकाप्टर रूका था। बैतूल से इटारसी तक का हवाई सर्वे किया जाएगा। हैलीकाप्टर में इंजीनियर के साथ दो पायलट हैं। 

उन्होंने बताया कि इस कारिडोर पर मालगाड़ी चलाई जाएंगी। इससे यात्री ट्रेनों का आवागमन सुगम हो जाएगा और सामग्री का परिवहन अलग ट्रैक होने से बेहद तीव्र गति से होने लगेगा। सर्वे पूर्ण होने के बाद डीपीआर रेलवे को सौंप दी जाएगी।

विजयवाड़ा के इटारसी के बीच तैयार किए जा रहे फ्रेट कारिडोर में शाहपुर, बैतूल और मुलताई तहसील के 88गांव शामिल हैं। शाहपुर तहसील के गुरगुंदा, भौरा, कुंडी, वंकाखोदरी, चापड़ामाल, चिखलदाखुर्द, पाठई, वनग्राम, निशानरैय्यत, मोतढाना, फ्लासपानी, जामपानी, बरैठा, मोखामाल, हरदू, माली सिलपटी, देशावाड़ी, सितलझिरी आदि गांव हैं।

बैतूल तहसील के गजपुर, माथनी, मंडईखुर्द, मंडई बुजुर्ग, बोरगांव, भयावाड़ी, झाड़ेगांव, पांगरा, भडूस, परसोड़ा, दनोरा, भोगीतेड़ा, बडोरा, भरकवाड़ी, बैतूलबाजार, हनौतिया, सिगनवाड़ी, चकोरा, बाजपुर, केलापुर, मलकापुर, किल्लौद, रतनपुर, बागदा, बरसाली, लाखापुर, मोरडोंगरी, ठानी रैय्यत, ठानी माल,आमला तहसील के ससाबड़, आमला, रमली, केदारखेड़ा, परसोड़ा एवं रंभाखेड़ी और मुलताई तहसील के अंतर्गत अंबा बघोली, कान्हा बघोली, निरगुड़, सूखाखेड़ी, जौलखेड़ा, भिलाई, परमंडल, वलनी, पारेगांव, मुलताई, हीराखापा, सोनोली, जामगांव, खेड़ीजगाजी, सिरसावाड़ी, देवभिलाई, सांईखेड़ा, रायआमला, बघोड़ा, आष्टा, सांवगी, खेड़ीरामोसी, गंगापुर एवं कुंभीखेड़ा ग्राम से रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी के परिचालन के लिए स्वतंत्र रेल लाइनों को फ्रेट कारिडोर कहा जाता है। इस तरह रेल लाइनों में मालगाड़ी ट्रेनों के चलने के लिए बकायदा समय सारणी होती है। एक शहर से बुक कराया गया माल भाड़ा दूसरे शहर में तय समय पर पहुंच जाता है।

 अभी भोपाल समेत पश्चिम मध्य रेलवे में ऐसी व्यवस्था नहीं है। यहां उन रेलवे लाइनों पर ही मालगाड़ी ट्रेनों को चलाया जाता है जहां पर यात्री ट्रेन चल रही हैं। इस वजह से मालगाड़ी ट्रेन लेट हो जाती हैं और माल तय समय पर संबंधित शहरों में नहीं पहुंच पाता है।

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts