Railway News : राजस्थान के इस जगह बनेंगे दो और नए प्लेटफॉर्म, रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media, New Delhi : जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का विस्तार होगा व दो और नए प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे। रेलवे बोर्ड ने जोधपुर रेल मण्डल की ओर से सिटी रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के भेजे प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे अब जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर कुल 7 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे। इससे ट्रेनों को सिटी स्टेशन पर आवागमन व ठहरने में दिक्कत नहीं होगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

नए सिरे से भेजा था प्रस्ताव
उल्लेखनीय है कि बढ़ते शहरीकरण व जनसंख्या के साथ जोधपुर में लोगों का आवागमन बढ़ता जा रहा है। परिणामस्वरूप, जोधपुर रेल मंडल के सिटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के साथ यात्रीभार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में, कई सालों से जोधपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म विस्तार की दरकार थी व जोधपुर मण्डल की ओर से कई बार प्रस्ताव भी भेजे गए।

यह भी पढ़ें:  Sitamarhi-Motihari Railway Line- सीतामढ़ी से मोतिहारी के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

हाल ही करीब 4 माह पहले जोधपुर रेल मंडल की ओर से रेलवे बोर्ड को स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए नए सिरे से प्रस्ताव भेजे गए थे, जिसकी अब बोर्ड ने मंजूरी दी है।

पत्रिका उठाता रहा है मुद्दा
राजस्थान पत्रिका समय-समय पर इस मुद्दे को उठाता रहा है। गत माह 20 फरवरी के अंक में ‘रोज 50 हजार यात्री, भविष्य में और बढ़ेंगे, इसलिए चाहिए दो नए प्लेटफॉर्म’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर समस्या को उजागर किया था।
राइकाबाग, भगत की कोठी पर रोकना पड़ रहा ट्रेनों को

जोधपुर सिटी स्टेशन पर 5 प्लेटफॉर्म के अलावा 6 नम्बर पहले से है। यहां एक प्लेटफॉर्म बनने से दो लाइनें प्रयोग में आ सकेगी। इस तरह छह-सात नम्बर प्लेटफॉर्म तैयार हो जाएंगे। साथ ही, वर्तमान में ट्रेनों को सब-स्टेशनों पर रोकने की झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। सिटी स्टेशन पर ट्रेनें खड़ी रहने से बाहर से जोधपुर आने वाली ट्रेनों को राइकाबाग, भगत की कोठी व महामंदिर सब-स्टेशनों पर रोकना पड़ रहा है।
इसलिए जरूरत…

यह भी पढ़ें:  Azamgarh-Varanasi-Lalganj Railway Line- आजमगढ़-वाराणसी-लालगंज रेल लाइन को लेकर बड़ा अपडेट, FLS का काम पूरा

– 70 जोड़ी ट्रेनों का प्रतिदिन आवागमन, जिसमें साप्ताहिक व नियमित ट्रेनें शामिल।
– 45-50 हजार यात्रियों का प्रतिदिन आवागमन।
– 5 प्लेटफॉर्म वर्तमान में।
– 2 नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव।
आसानी से निकल सकेंगी ट्रेनें
बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। वर्कशॉप व सैकेण्ड एंट्री गेट के बीच में काफी जगह है। दो नए प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए इस जगह को काम में लिया जाएगा। इससे आसानी से ट्रेनें निकल सकेंगी व मालगाड़ियों का भी सुगम आवागमन होगा।
पंकजकुमार सिंह, डीआरएम, जोधपुर

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts