Airport की तर्ज पर बनेगा राजस्थान के इस जिले का रेलवे स्टेशन, चार मंजिला बनेगी इमारत

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Jambhsar Media Digital Desk : राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन को चमकाने की तैयारी में है सरकार..जी हाँ, जल्द ही जोधपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट का लुक दिया जाएगा. इसके अलावा चार मंजिला इमारत का निर्माण भी किया जाएगा. इस रेलवे स्टेशन में एयरपोर्ट पर मिलने वाली लगभग हर सुख-सुविधा मौजूद होगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Join Now

जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा करीब 138 साल पुरानी इमारत की जगह भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। करीब 494 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत पांच मंजिला होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिलें होंगी।

जहां यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी फीलिंग होगी बल्कि वहां उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। साथ ही, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट्स होंगी। रेल भूमि विकास प्राधिकरण की ओर से जोधपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास (रीडवलपमेंट) का टेंडर बेंगलुरू की मैसर्स ओजेएससी यूरो एशियन कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन एवर स्कोन (जेवी) विशाल इनफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिया गया है।

मुख्य साइड की इमारत होगी पांच मंजिला

रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी। इसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय व अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टाल्स लगाना प्रस्तावित है। जोधपुर मण्डल के जोधपुर, जैसलमेर, सुजानगढ़, बालोतरा, गोटन, डीडवाना, रामदेवरा, डेगाना, नागौर, फलोदी, रेन, मेड़ता रोड, बाड़मेर, नोखा और देशनोक स्टेशनों का अमृत भारत योजना के पुनर्विकास का शिलान्यास किया जाएगा।

कैफेटेरिया, प्ले एरिया, एग्जीक्यूटिव लाउंज होंगे

स्टेशन पर आगमन / प्रस्थान प्लाजा, एग्जीक्यूटिव लाउंज, प्लेटफॉम्र्स को जोडऩे वाला एयर कॉनकोर्स, फूड कोर्ट, शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, प्ले एरिया, ग्रीन बिल्डिंग, नवीनीकरणीय ऊर्जा, कचरे के प्रसंस्करण, वर्षा जल संचयन, बैगेज स्कैनर, कोच इन्डिकेशन बोर्ड तथा दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाओं सहित आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। स्टेशन पर लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग एरिया, अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार, टू-व्हीलर फोर व्हीलर और ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग, नए प्लेटफॉर्म शेल्टर, 12 मीटर चौड़ाई के फुट ओवर ब्रिज आदि यात्री सुविधाएं विकसित की जाएगी।

रेलवे स्टेशन पर लगेगा QR Code 
जोधपुर मुख्य रेलवे स्टेशन समेत जोधपुर डिविजन के करीब 124 स्टेशनों पर ट्रेन यात्रियों को रेलवे और नयी सुविधा देने जा रहा है. वो टिकट कटाने पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा और आसान करने जा रहा है. स्टेशनों पर अब जनरल टिकट कटाने वाले यात्रियों के लिए भी डिजिटल पेमेंट करना आसान हो जाएगा. उत्तर पश्चिम रेलवे अपने सभी स्टेशनों पर क्यूआर कोड इनस्टॉल कर रहा है. इससे कैशलेस लेनदेन आसान हो जाएगा.

मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया विजन को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ये नया कदम उठा रहा है. वो 124 रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू करने की तैयारी में है. यात्रियों को जनरल टिकट काउंटर पर ऑनलाइन पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन कर पेमेंट करना होगा.

टिकट काउंटर पर लगाए जाएंगे QR Code

रेलवे अब जनरल टिकट (UTS) काउन्टर पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा को सरल कर रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि डिजिटल इंडिया विजन के तहत रेलवे जनरल टिकट काउंटर पर यात्रियों को क्यूआर कोड स्केनिंग से भुगतान की सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है. काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए स्टेशनों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराए जा रहे हैं. ये बुकिंग काउंटर्स पर लगाए जाएंगे.

UPI एप्स से कर पाएंगे Payment

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि स्टेशनों पर लगाए जाने वाले क्यूआर कोड डिवाइस कंप्यूटर के जरिए बुकिंग सिस्टम से जुड़े होंगे. जनरल टिकट काउंटर पर यात्री यूपीआई, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे के जरिए टिकट के पैसे दे सकेंगे. इससे पैसे के लेन-देन की दिक्कत से मुक्ति मिलेगी.

31 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य

मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने जानकारी दी कि जोधपुर मंडल के सभी प्रमुख 124 रेलवे स्टेशनों के जनरल टिकट काउंटर्स पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाए जा रहे हैं. 31 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. क्यूआर डिवाइस मंडल के स्टेशनों पर भेजे जा रहे हैं.

यात्रियों को नहीं लगना पड़ेगा लाइन में

डिजिटल इंडिया और कैशलेस लेनदेन की दिशा में रेलवे पहले ही टिकट काउंटर पर डिजिटल भुगतान के इंतजाम कर चुका है. अब उस प्रक्रिया को और सरल बनाया जा रहा है. इससे कैश के लेन-देन की झंझट से यात्रियों और रेलवे स्टाफ दोनों को राहत मिलेगी. कम समय में यात्रियों को टिकट मिल जाएगा और लाइन नहीं लगेंगी.

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें: Click Here

Share This Post

Rameshwari Bishnoi

Rameshwari Bishnoi

Leave a Comment

Trending Posts