राजस्थान मे हाल ही मे चुनाव संपन हुवे है और भारतीय जनटा पार्टी ने सपेस्ट बहुमत हाँसील किया है लेकिन अभी तक किस को बनाए मुख्यमंत्री पर भजापा मंथन कर रही है मुख्यमंत्री के दावेदारी मे कई बाते निकाल कर सामने या रही जिसमे जायदा संभावना बाबा बालकनाथ की चर्चा ज्यादा चल रही है बताया जा रहा है बाबाजी को हाइकमान ने दिल्ली बुलाया है वही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हाई कमान से मिलने का समय मांग राही है अगर हम सीधी सीधी बात करे तो इस मुख्यमंत्री चुनना पार्टी को भारी पद रहा है क्यों आगामी 2024 मे होने वाले चुनावो मे कोई नुकसान नही हो पार्टी ऐसे चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है लेकिन इसी के चलते फेसला नहीं ले पा रही है इसी बीच सूत्रों से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है की किसान नेत्रत्व करने वाले किसी जाट के बेटे को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है |
कोण हो सकता है उप मुख्यमंत्री राजस्थान का
पश्चिमी राजस्थान में कांग्रेस के अभेद्य गढ़ में कांग्रेस को दो बार हराने वाले भाजपा के किसान नेता भैराराम चौधरी सियोल का नाम आया चर्चा में! प्रदेश भाजपा किसान वर्ग को साधने के लिए भाजपा मारवाड़ से बना सकती है उपमुख्यमंत्री – सूत्रों की माने सियोल की धार्मिक और सामाजिक छवि के कारण आरएसएस के पसंदीदा है भाजपा की “सी” कैटेगरी की सीट पर मदेरणा के गढ़ में सेंधमारी कर मारवाड़ के रेतीले मखमली धोरों में सामाजिक समरसता की बिसात बिछाकर कमल खिलाने की कारगर रणनीति के तहत कामयाब हुए हैं | जिसके चलते पार्टी मे उनका कद काफी बढ़ा है पूर्व मैं भी पार्टी ने उनको पद दिया था इस बार भी ऐसी ही कवायद राजनेतिक गलियारों मे चल राही है |
क्यों हो रही सियोल की चर्चा
भेराराम सियोल ने लो प्रोफाइल और विनम्रता के आधार पर चुनाव लड़कर राजनीति में एक अनोखी मिसाल कायम की प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों में मारवाड़ के जाट दिग्गज नेताओं का रहा दबदबा और जिन नेताओ पर लोग सरकार के उच्चपदों पर लगने वाले दाव के हकदार ज्यादातर नेता हार चुके है इसी के चलते जाट बिरादरी जातीय समीकरण और किसान कॉम को खुश रकहने के लिए किसी किसान के बेटे और पश्चिमी राजस्थान मे पार्टी किसी जाट के बेटे को उप मुख्यमंत्री पद देने पर कर साकती है विचार एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पूर्व मारवाड़ के किसान वर्ग को साधने का किया जा रहा प्रयास – सूत्र मारवाड़ से भाजपा के सियोल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
ओसियां से नवनिर्वाचित विधायक सियोल जयपुर पहुंचकर भारती भवन में संघ पदाधिकारियों से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से शिष्टाचार मुलाकात कर प्रदेश व क्षेत्र में भाजपा के सुशासन जीत की शुभकामनाएं व बधाई प्रदान की जो ऐक बड़े संकेत का इसारा करता है |
आप की क्या राय है कॉमेंट जरूर करे |
BJP INDIA Bhairaram Choudhary