Rajasthan Employees News: राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, सरकार ने कर्मचारियों के तबादलों पर लगे प्रतिबंधो की तारीख को 5 दिन को बढ़ा दिया है. अब राजस्थान में 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा हरी झंडी देने के बाद इस अवधि को शुक्रवार के दिन बढाया गया.
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने 1 जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था. शिक्षा विभाग (Education Department) को छोड़ सरकार ने सभी विभागों में तबादलों को हरी झंडी दी थी. आने वाले कुछ दिनों में बड़े स्तर पर तबादला सूचियां आएंगी.
मंत्रियों ने सीएम से आग्रह किया था कि तबादलों पर जो प्रतिबंध हटा हुआ है. उसे तीन से पांच दिन और बढ़ाया जाए. जिसके बाद सरकार ने तबादलों (Employees Transfer Date) पर से जो प्रतिबंध हटाया गया है, उसे 5 दिन के लिए बढ़ा दिया.
उधर, तबादलों को लेकर सरकारी कर्मचारी अपनी-अपनी पहुंच के नेताओं को लेकर मंत्रियों, भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं के पास अर्जियां लगाते रहे. 10 जनवरी को तबादले पर फिर से प्रतिबंध की संभावना के चलते गुरूवार को तो मंत्रियों के आवास पर तबादला चाहने वालों की भारी भीड़ थी.
वहीं शुक्रवार को यह भीड़ कम नजर आई. मंत्रियों ने भी तबादला चाहने वालों से दूरी ही बनाए रखी. इस चक्कर में कर्मचारी भाजपा प्रदेश कार्यालय जा पहुंचे. कर्मचारी यहां संगठन पदाधिकारियों से तबादलों का आग्रह करते नजर आए.















